इस महिला को चढ़ा गुलाबी रंग का बुखार,तभी 20 साल से पहन रही एक ही रंग के कपड़े - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस महिला को चढ़ा गुलाबी रंग का बुखार,तभी 20 साल से पहन रही एक ही रंग के कपड़े

क्या कभी सोचा है अपने ही शौक पूरे करने के लिए आप सबसे हट कर भी दिखाई दे

क्या कभी सोचा है अपने ही शौक पूरे करने के लिए आप सबसे हट कर भी दिखाई दे सकते हैं। ऐसा ही कुछ हो रहा है स्विट्जरलैंड की एक महिला के साथ जिसे गुलाबी रंग की इतनी ज्यादा दीवानी है कि इसके लिए वो हमेशा अपने आप को गुलाबी रंग से ढके रहती हैं। पेशे से यह महिला टीचर हैं। 
1601123700 25
इनका नाम यास्मीन चार्लोट है,जो अपने गुलाबी रंग के पीछे हद से ज्यादा पागल हैं। तभी तो यास्मीन अपने गुलाबी रंग के लिए ही सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं। इतना ही नहीं यास्मीन को गुलाबी रंग से इतनी ज्यादा मोहब्बत है कि वो अपने पास रखने वाली हर चीज का रंग गुलाबी ही रखती है। 
1601123731 27
गुलाबी रंग में पूरी तरह डूबी हुई यास्मीन को स्कूल में सब मिस पिंकी कहकर बुलाते हैं। इसके अलावा उनका घर,कपड़े,जूते,पेन सबकुछ गुलाबी ही गुलाबी रंग का होता है। हालांकि इस मामले में उनका कहना है कि वो दुनिया की एक ऐसी अकेली महिला नहीं है जिसे किसी खास रंग से इतना प्यार है। उन्होंने बताया कि कुछ महिलाएं तो खास रंगों की वजह से फेमस हुई हैं। 
1601123737 26
दरअसल यास्मीन को बचपन से ही गुलाबी कलर बहुत पसंद है।  किशोरावस्था में पहली बार जब उनकी मां ने उन्हें कुछ गुलाबी रंग के कपड़े दिए तो यास्मीन को कलर से खासा लगाव हो गया। 16 साल की उम्र तक उन्हें पिंक कलेक्शन करने का शौक हो गया। फिर उनके मंगेतर ने उनकी इस पसंद पर सहमति जता दी। ऐसे में वो पिछले 20 साल से गुलाबी रंग के कपड़े पहन रही हैं। 
1601123743 28
शादी होने के बाद यास्मीन ने अपने छोटे से घर को गुलाबी रंग से सजाया। 2019 में अपना फ्लैट खरीदने के बाद से ही वो इस घर की दीवारों से लेकर पर्दे, फर्नीचर, होम डेकोरेशन का सामान, क्रॉकरी, कालीन और तौलिए के साथ हर चीज को पिंक रखा। बता दें कि यास्मीन का हर एक सामान गुलाबी कलर का है, उनके कपड़ों की आलमारी से लेकर जूते-चप्पल सब कुछ बस पिंक ही पिंक है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।