Sweet Dishes For Winters : सर्दियों में फैमिली हो जाएगी खुश बस घर पर बनाएं ये Sweet Dishes - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sweet Dishes for Winters : सर्दियों में फैमिली हो जाएगी खुश बस घर पर बनाएं ये Sweet Dishes

सर्दियों में घर पर बनाएं ये आसान और स्वादिष्ट मिठाइयाँ

gajar ka halwa 6

गाजर का हलवा

गाजर का हलवा सर्दियों की सबसे मशहूर मिठाई है। इसे गाजर, दूध, घी और ड्राई फ्रूट्स के साथ बनाया जाता है। इसका गर्मागर्म स्वाद हर किसी को खुश कर देता है

gond ke laddu

गोंद के लड्डू

गोंद के लड्डू सर्दियों में शरीर को ऊर्जा और गर्माहट देते हैं। इसमें गोंद, घी, ड्राई फ्रूट्स और गेहूं का आटा इस्तेमाल होता है

moong daal halva

मूंग दाल का हलवा

मूंग दाल का हलवा घी और दूध से भरपूर होता है। इसका स्वाद न सिर्फ दिल को खुश करता है, बल्कि शरीर को गर्म भी रखता है

til laddu

तिल के लड्डू

तिल के लड्डू तिल और गुड़ से बनते हैं, जो शरीर को गर्म रखते हैं और सर्दियों में बहुत लाभकारी होते हैं

kheer 2

खीर

सर्दियों में चावल और दूध से बनी खीर में केसर और ड्राई फ्रूट्स डालकर इसे और खास बनाया जा सकता है। इसे गर्मागर्म परोसना सबसे अच्छा है

malaipeda

मलाई पेडा

सर्दियों में मलाई पेडा एक क्लासिक मिठाई है। इसे मावा, चीनी और इलायची के साथ तैयार किया जाता है

मक्की की चूरी

मक्की की चूरी

मक्की का आटा, घी और गुड़ से बनी यह मिठाई सर्दियों में काफी फेमस होती है। इसका स्वाद और टेक्सचर इसे खास बनाता है

kaju katli 7

काजू कतली

काजू से बनी यह मिठाई सर्दियों में त्योहारों और खास मौकों पर बनाई जाती है। इसे बनाना आसान और स्वाद में लाजवाब होता है

almond halwa 6

बादाम हलवा

बादाम का हलवा सर्दियों में शरीर को गर्म और मजबूत बनाता है। इसे घी, दूध और बादाम से तैयार किया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।