सुरवीन चावला ने करवाया समंदर में हॉट फोटोशूट, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुरवीन चावला ने करवाया समंदर में हॉट फोटोशूट, देखें तस्वीरें

NULL

फिल्म हेट स्टोरी में अपनी हॉट और ग्लैमरस रोल से सबका दिल जीतने वाली सुरवीन चावला तो आप सबको याद ही होगी। लेकिन सुरवीन अपनी शादी को लेकर भी सुर्र्खियों में आई थी। सुरवीन चावला की सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा फैन फोलोइंग है पिछले साल सुरवीन ने अचानक शादी करके सबको हैरान कर दिया था।

2 247

सुरवीन ने शादी अपने बॉयफ्रेंड अक्षय से साल 2015 में गुपचुप शादी रचा ली थी। आपको बता दें कि सुरवीन चावला ने हेट स्टोरी से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया जिसमें उन्हें काफ़ी सराहा गया था । इन सबके अलावा, सुरवीन की हॉटनैस भी उनके फ़ैन फ़ोलोइंग बढ़ाने में अहम रोल निभाती है ।

3 185

हाल ही में आई शॉर्ट फ़िल्म छुरी में नजर आई सुरवीन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने लेटेस्ट फ़ोटोशूट के कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमेम उनकी हॉटनैस का जवाब नहीं है ।

4 151

आपको बता दें कि यह फ़ोटोशूट गिंसबाई में, दक्षिण अफ्रीका के पश्चिमी केप में शूट किया गया था, जिसमें सुरवीन बिकिनी टॉप के साथ फ़ॉर्मल ट्राउजर पहने हुए नजर आ रही और उनके बीच नजर आ रहा खूबसूरत समंदर उनके फ़ोटो में चार चांद लगा रहा है ।

5 137

ये कहने वाली बात नहीं होगी कि सुरवीन की ये हॉट नैस इस गर्मी को और ज्यादा बढ़ाने के लिए जिम्मेदार बनेगी । अपनी इन दहकती फ़ोटो को पोस्ट करते हुए सुरवीन ने लिखा, “And then……..There is comfort,peace and all things beautiful….And only because ur supposed to do it as u like…Just as u like!Not as they like!!”.

6 122

फ़िल्मों की बात करें तो, सुरवीन अजय देवगन के प्रोडक्शन की फ़िल्म पार्च्ड में वेश्या के किरदार में नजर आई थी । इस फ़िल्म को विदेश में खूब सराहा गया था ।

7 105

इसके अलावा, शॉर्ट फ़िल्म छुरी के बाद सुरवीन ने अभी तक अपनी कोई भी बॉलीवुड फ़िल्म का ऐलान नहीं किया है ।

8 79

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।