चीकू और सेब डालकर स्ट्रीट वेंडर ने बनाई चाय, वीडियो देख गुस्से से आग बबूला हुए टी-लवर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चीकू और सेब डालकर स्ट्रीट वेंडर ने बनाई चाय, वीडियो देख गुस्से से आग बबूला हुए टी-लवर्स

इन दिनों एक स्ट्रीट वेंडर को केला, चीकू और सेब डालकर चाय बनाते देखा जा रहा है. जिसे

चाय लोगों के लिए सुकून का काम करती है। एक कप चाय मिल जाए तो लोगों को दिन बन जाता है। चाय लवर्स के लिए चाय तो दवा का काम करती है। चाय के साथ छेड़छाड़ भी चाय लवर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आती है। हालांकि, अगर आप एक चाय प्रेमी हैं, तो आपको इस वीडियो को हर कीमत पर देखने से बचना चाहिए। वायरल हुई एक क्लिप में एक शख्स को फलों से चाय बनाते हुए देखा जा सकता है। 
1684927276 ्ौै
जी हां, आपने उसे सही पढ़ा है। और दुख की बात है कि हम मजाक नहीं कर रहे हैं। ये चाय- फ्रूट रेसिपी का वीडियो एक फूड ब्लॉगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में एक स्ट्रीट वेंडर को फलों की चाय बनाते हुए देखा जा सकता है।ये वायरल वीडियो के सूरत का है और इस समय इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है।
1684927158 342739643 959049275406996 2849640781768235704 n
वीडियो में देखा जा सकता है कि चाय बनाने वाला सबसे पहले गर्म दूध में केला डाला और फिर चाय पत्ती। जिसके बाद पूरा एक चीकू और सेब घिसकर चाय में डाल देते हैं। सबको अच्छे से पकाने लगते हैं और चाय में उबाल आ जाता है तो उसे गैस से नीचे उतार लेते हैं। उसके बाद छानकर सभी को सर्व करने लगते हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा, “सूरत की फ्रूट चाय।”

आमतौर पर हम सभी चाय बनाने के लिए दूध, पानी, चीनी और अदरक का इस्तेमाल करते हैं। मगर इस वायरल वीडियो में स्ट्रीट वेंडर को अजीबोगरीब अंदाज में चाय बनाते देख टी लवर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। वायरल वीडियो को अब तक 24 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है। वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है और लोग इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।
1684927033 screenshot 6
1684927037 screenshot 5
1684927043 screenshot 4
1684927048 screenshot 3
1684927052 screenshot 2
1684927057 screenshot 1
हजारों लोगों ने इस वायरल वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इसमें थोड़ा गंगाजल भी डाल दो, जिससे चाय की आत्मा को शांती मिल जाए।’ एक अन्य ने लिखा ‘अंकल आप चीज़ डालना भूल गए।’ दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा ‘ये हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है।’ एक यूजर ने तो चाय को आइसक्रीम ही बता दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।