सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई सनी लियोनी की शादी की तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई सनी लियोनी की शादी की तस्वीरें

NULL

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सनी लियोनी अक्‍सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्‍होंने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर शेयर की है जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। इस तसवीर में सनी लियोनी पति डेनियल वेबर संग नजर आ रही हैं वो भी शादी के जोड़े में। दरअसल आज सनी लियोनी और डेनियल की शादी की सातवीं सालगिरह है।1558558612 2 186

सनी लियोनी ने शादी की एक खूबसूरत सी तसवीर शेयर करते हुए अपने हबी डेनियल को सातवीं सालगिरह की बधाई दी है। इस तसवीर में सनी लियोनी पंजाबी दुल्‍हन के रूप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सनी लियोनी ने फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है।1558558612 6 91

सनी लियोनी ने लिखा,’ 7 साल पहले हमने भगवान के सामने वादा लिया था कि एक-दूसरे को हमेशा प्यार करेंगे, चाहे परिस्थिति जैसी भी हो। मैं कह सकती हैं कि उस दिन से कहीं ज्यादा मैं आज तुमसे प्यार करती हूं। सालगिरह मुबारक। ‘ सनी और डेनियल की शादी की यह पहली तसवीर है जो फैंस को देखने को मिली है।

सनी और डेनियल की शादी को 7 साल हो चुके हैं। डेनियल ने एक इंटरव्यू में बताया था, “मैंने सनी को पहली बार लॉस वेगास के एक रेस्टोरेंट में देखा था। “मैं वहां अपने बैंड के साथ शो करने गया था और सनी दोस्तों के साथ छुटि्टयां बिताने आई थी। मुझे उनसे पहली नजर में प्यार हो गया।

1558558612 6 92

” वहीं, सनी लियोनी के मुताबिक, “उस दिन डेनियल मेरे पास आए और मेरा नाम पूछकर अपनी टेबल पर चले गए। उसके बाद जब भी मैं उस रेस्टोरेंट में जाती तो एक फूलों का गुलदस्ता मुझे मिल जाता। डेनियल की यही अदा मुझे भा गई।”

1558558612 7 82

सनी ने शादी के लिए ‘हां’ इतनी आसानी ने नहीं कहा था। वे बताती हैं, “डेनियल हर सुख-दुख में मेरे साथ रहे। हम जब मिले थे, तब मैंने अपनी मां को खोया था। मैं डिप्रेशन में थी।” “जिंदगी से इतनी निराश हो चुकी थी कि कोई भी लड़का मेरी हालत देखता तो शायद मुझे छोड़कर चला जाता, लेकिन डेनियल वहीं डटे रहे।”

1558558612 5 107

“तीन साल डेट करने के बाद हमने शादी कर ली। फिर मेरे पिता की मौत हो गई, तब भी उन्होंने मुझे संभाला।” वहीं डेनियल के अनुसार, सनी की बदौलत वे परिवार का महत्व जान पाए और उनके करीब आए। बता दें, सनी के पति डेनियल वेबर भी एडल्ट फिल्मों के स्टार रह चुके हैं। 2011 में दोनों की शादी हुई थी।1558558612 2 187

पिछले दिनों सनी लियोनी ने अपने दो जुड़वा बच्‍चों की जानकारी साझा कर सबको चौंका दिया था। उन्होंने यह भी बताया था कि ये उनके बायोलॉजिकल बच्चे  हैं। सनी ने यह भी बताया था कि परिवार को बढ़ाने के लिए इस बार उन्होंने सेरोगेसी तकनीक का सहारा लिया है। इससे पहले उन्‍होंने एक बच्‍ची को गोद लिया था, जिसका नाम निशा कौर वेबर है।1558558612 3 145

सनी लियोनी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है और अपनी तसवीरें शेयर करती रहती हैं। बता दें कि सनी लियोनी ने साल 2012 में फिल्‍म ‘जिस्‍म 2’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था। इसके बाद उन्‍होंने रागिनी एमएमएस 2, एक पहेली लीला और तेरा इंतजार जैसी फिल्‍मों में काम किया था।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।