गर्मी स्पेशल बारात: बारातियों के लिए सड़क पर लगे कूलर, जम कर नाचे बाराती Video Viral - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गर्मी स्पेशल बारात: बारातियों के लिए सड़क पर लगे कूलर, जम कर नाचे बाराती Video Viral

लेकिन आज जो वीडियो हम आपके लिए लाएं है शायद ही ऐसा कोई वीडियो आपने आज से पहले

हम भारतीय सब चीज में अवल रहते है और एक चीज में सबसे ज्यादा जिसे कहते है जुगाड़, हां आपको पता होगा हमारे यहाँ जुगाड़ू लोगों की कोई कमी नहीं है, जो किसी भी काम को जुगाड़ के सहारे बड़ी आसानी से कर लेते है। कुछ ऐसे जुगाड़ के वीडियो आप सभी को सोशल मीडिया पर देखने को खूब मिले होंगे, लेकिन आज जो वीडियो हम आपके लिए लाएं है शायद ही ऐसा कोई वीडियो आपने आज से पहले देखा होगा। बारात के इस वीडियो ने सभी को अपनी-अपनी राय रखने के खूब मौका दिया है। 
1686903850 untitled project (26)
अगर हम आपको अपने शब्दो के माध्यम से बताएं तो आपको विश्वास नहीं होगा, लकिन एक वीडियो हाल ही में सभी जगहों पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। आपको भी पता है इस समय में देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी का मौसम चल रहा है ठीक ऐसा ही मध्य प्रदेश के इंदौर में था। इसी भरी गर्मी में एक परिवार शादी ठान आए अब करे तो क्या करे तो कुछ ऐसा उत्तर मिला जो आज सभी के सामने है। इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर का है जो अब सभी जगहों पर गर्मी स्पेशल बारात के नाम से वायरल हो रहा है। 
वायरल वीडियो देखें: 

गर्मी थी और इसी बीच शादी भीषण गर्मी से बारातियों को राहत देने के लिए पूरे 1.5 किलोमीटर के रास्ते में कूलर लगवाए गए। कूलर के साथ बड़ी चालाकी से जनरेटर को भी रखा गया था जिससे सभी कूलर को सही से बिजली मिलती रहे जिससे बारातियों और शादी के मेहमानों के लिए एक ताज़ा माहौल बना रहे। डांस के समय किसी को गर्मी न लगे जिसके लिए ये सारा इंतजाम अब सभी जगहों पर खूब वायरल हो रहा है। यह देसी जुगाड़ काफी ही अतरंगी है सभी को बोलने के खूब मौका दे रहा है। 
1686903772 i0hioj nb1686903778 0jioj mn
वीडियो को ट्विटर पर साझा किया गया और यह तेजी से वायरल हो गया, जिसने पूरे देश में भारतीयों का ध्यान आकर्षित किया। कैप्शन में कहा गया है “गर्मियों के दौरान बारातियों को ठंडा रखने और पंप करने के लिए, इंदौर में 400 बारातियों के लिए 1.5 किलोमीटर के रास्ते में कूलर लगाए गए थे।” अब वीडियो वायरल हुआ तो एक यूजर ने कमेंट किया हम आपके हैं कौन.. देखें सिलसिला जारी हुआ.जूता चोरी, डेस्टिनेशन वेडिंग, प्री फोटो शूट, और अब रोड कूलर बैचलर पार्टी और टूर भी imp हैं, सुधार”। एक दूसरा यूजर लिखता है “इन लोगों को एक बार दिल्ली भेजो फिर इंदौर का मौसम ठंडा लगने लगेगा”। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।