गोवा के समुन्दर किनारे छुट्टियां मनाने निकली Suhana Khan, दोस्त और कजिन संग शेयर की सिज़लिंग तस्वीरें! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोवा के समुन्दर किनारे छुट्टियां मनाने निकली Suhana Khan, दोस्त और कजिन संग शेयर की सिज़लिंग तस्वीरें!

इन दिनों शाहरुख़ खान की लाड़ली बेटी अपनी सुहाना खान अपनी कजिन और दोस्त संग गोवा वेकेशन्स पर

शाहरुख़ खान की दुलारी बेटी सुहाना खान ने भले ही अबतक बॉलीवुड में कदम न रखा हो लेकिन अभी से उनके चर्चे पूरे बॉलीवुड में सुनने को मिलते हैं। फिर बात चाहे उनके लुक्स की हो उनके स्टाइल की हो या फिर उनके ड्रेसिंग सेन्स की हो सुहाना हर बार अपने फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरती हैं। जिसके चलते उनके फैंस जल्द ही उन्हें बॉलीवुड में देखना चाहते हैं। 
1690970039 221354824 349468029984231 1753792881463538557 n
बता दे कि सोशल मीडिया पर लाखो की तादाद में लोग सुहाना को फॉलो करते हैं। जिसके बाद अपने फैंस को खुश करते हुए उन्होंने हाल ही में अपने फ्रेंड्स संग गोवा वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसके बाद से ही लोग उनकी इन तस्वीरो पर जमकर कॉम्प्लिमेंट्स देते हुए नज़र आ रहे हैं। 
गोवा वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं सुहाना खान
1690970050 f1c6153b06ac993f3093e68f3619e6431690957576897742 original (1)
बता दे कि उनकी ये वायरल तस्वीरें गोवा की हैं जहाँ वह इन दिनों अपने कजिन संग छुट्टियां मना रही हैं। जिसका पता उनकी शेयर की गई तस्वीरो से लगा जिसमे उनकी कजिन आलिया छाबी भी नज़र आई। इसके साथ ही पिक्चर में सुहाना की फ्रेंड भी नजर आ रही हैं। शेयर की गई इन सभी तस्वीरो में सुहाना का लुक फैंस के मन को खूब भा रहा हैं। 
1690970080 364288040 1308179239835799 3939549742469858766 n (1)
वही एक और फोटो में सुहाना समर ड्रेस पहने एक रेस्ट्रा के बाहर पोज़ देती हुई नज़र आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लैक और ग्रीन स्ट्रैपी ड्रेस पहनी हुई है. साथ ही सुहाना ने लाइट इयररिंग्स और बीच कर्ल्स से अपने लुक को कंप्लीट किया है। बालो की बात करे तो इस ड्रेस पर सुहाना ने अपने बालो को खुला छोड़ एक साइड कर रखा हैं। जो उनपर काफी जच रहा हैं। इसके अलावा दूसरी पिक्चर में सुहाना अपनी फ्रेंड और कजिन के साथ खड़ी हुई नज़र आ रही हैं। 
इतनी कम उम्र में बन गई ब्रांड एंबेसडर
बॉलीवुड के सभी स्टारकिड्स में से सुहाना वो स्टार किड हैं जिन्हे बेहद ही कम समय में इतनी तरक्की देखने को मिल रही हैं। महज़ 23 साल की उम्र में सुहाना आज एक जाने माने बीयूटी ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर बन चुकी हैं। वहीं सुहाना के सोशल मीडिया पर भी लोग लाखो की संख्या में उन्हें फॉलो करते हैं जो उनके फेम में और चार-चाँद लगा देता हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।