Stunt Viral Video: जान हथेली पर रखकर महिला ने बनाई खतरनाक रील, देख कर सहम जाएगा आपका दिल
Girl in a jacket

जान हथेली पर रखकर महिला ने बनाई खतरनाक रील, देख कर सहम जाएगा आपका दिल

Stunt Viral Video

Stunt Viral Video: आजकल, सोशल मीडिया पर रील का क्रेज हर किसी को प्रभावित कर रहा है। लोग खुद को मशहूर करने के लिए तरह-तरह के रील बनाते हैं, (Stunt Viral Video) जो कभी-कभी देखने में रोमांचक होते हैं, लेकिन कई बार लोग अपनी जान की परवाह किए बिना जोखिम भरे वीडियो बनाने लगते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है (Stunt Viral Video) जहां ऐसा ही देखने को मिल रहा है। इस वीडियो को देखकर साफ समझ में आता है कि लोग फेम के लिए अपनी जान तक को दांव पर लगाने को तैयार हैं।

महिला ने किया खतरनाक स्टंट

स्टंट करना अपने आप में गलत नहीं है, लेकिन कुछ लोग इसकी आड़ में अपनी जिंदगी को खतरे में डाल देते हैं। हाल ही में एक महिला का वीडियो चर्चा में है, (Stunt Viral Video) जिसमें वह रील बनाने के लिए एक बड़ी चट्टान पर चढ़ गई है। अगर उस युवती ने थोड़ा सा भी संतुलन खो दिया होता, (Stunt Viral Video) तो यह वीडियो एक बड़े हादसे में बदल सकता था। लेकिन उसे देखकर ऐसा लगता है कि उसे किसी तरह का डर नहीं है।

पलक झपकते ही हो सकता था हादसा

इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि महिला एक ऊँची पहाड़ी के किनारे बैठकर रील बना रही है। जिस जगह वह बैठी है, (Stunt Viral Video) वह काफी खतरनाक है, और नीचे एक गहरी खाई भी साफ नजर आ रही है। यह दृश्य देखकर लोगों की धड़कनें तेज हो रही हैं, (Stunt Viral Video) फिर भी लड़की बिना किसी डर के पोज देकर वीडियो शूट करवा रही है, जिसे देखकर सभी हैरान हैं।

लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

Courtesy:  @NeverteIImeodd (x)

इस वीडियो को @NeverteIImeodd नाम के एक्स अकाउंट से साझा किया गया है। इसे खबर लिखे जाने तक 1.8 मिलियन लोगों ने देखा है (Stunt Viral Video) और इस पर अपने कमेंट्स देकर प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, “लोगों को ऐसी मूर्खतापूर्ण हरकतों से बचना चाहिए, क्योंकि इससे जान का खतरा है।” वहीं दूसरे ने कहा, “अगर पैर फिसल गया, तो जिंदगी खत्म समझिए, मैडम।” एक अन्य यूजर ने इसे “दुनिया की सबसे खतरनाक रील” करार दिया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।