स्टंट ने खत्म की जिदंगी 68वीं मंजिल से गिर कर शख्स की दर्दनाक मौत, ऊंची इमारतों पर चढ़ने का रखते थे शौक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्टंट ने खत्म की जिदंगी 68वीं मंजिल से गिर कर शख्स की दर्दनाक मौत, ऊंची इमारतों पर चढ़ने का रखते थे शौक

इस खबर को जानने के बाद उनके फैन्स काफी दुखी हैं। ल्यूसिडी अपने स्टंट के लिए काफी मशहूर

आज कल लोग अपने जुजुन को फॉलो करने के लिए किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार हो जाते हैं। पर कभी-कभी उनका जुजुन उनके ऊपर भारी पड़ जाता हैं, अब हाल ही में एक खबर सामने आई हैं, जिसमें हैरतअंगेज स्टंट दिखाने वाले मशहूर फ्रांसीसी डेयरडेविल रेमी ल्यूसिडी की हांगकांग में एक ऊंची इमारत से गिरने के बाद मौत हो जाती हैं। इस बात को जानने के बाद उनके फैन्स में मायूसी हैं। 
1690794460 146740511 716590505891766 601994262686301571 n
जानकारी के अनुसार माना जा रहा हैं कि वो एक बिल्डिंग में स्टंट दिखाने के लिए गये थे, लेकिन पेंटहाउस के बाहर फंस गए, बताया गया कि इसी दौरान उनका पैर 68वीं मंजिल से फिसल जाने से वे गिर जाते हैं। जिसके कारण उनकी मौत हो जाती हैं। रिपोर्ट के अनुसार 30 साल के ल्यूसिडी स्टंट को करने के लिए हांगकांग की एक ट्रेंगंटर टीवी टॉवर कॉम्पलेक्स के पेंटहाउस के बाहर फंस जाते हैं, तभी वे परेशानी में आकर एक खिड़की पर अपना पैर हाथ मरना शुरू कर देते हैं। 

जिससें घर के अंदर मौजूद नौकरानी चौंक जाती हैं और इसी समय ल्यूसिडी अपना आपा खो देते हैं और इसी समय वो उस जगह से गिर भी जाते हैं। इस खबर को जानने के बाद उनके फैन्स काफी दुखी हैं। ल्यूसिडी अपने स्टंट के लिए काफी मशहूर माने जातें थे। वहां के अधिकारियो ने बताया कि वो शाम में 6 बजे के करीब बिल्डिंग में देखा गया था। उस समय वे बिल्डिंग के 40वें मजिंल पर थे। 
1690794472 121508964 2477904655668121 8262481778738536646 n
वहां के एक गार्ड ने बताया कि उसने ल्यूसिडी को उसने लिफ्ट में जाते समय देखा था। हालांकि उसने बताया कि वे ल्यूसिडी को नहीं जानता था। बताया गया कि उनको ट्रेंगंटर टॉवर कॉम्प्लेक्स के टॉप पर जाने के लिए सीढ़ी पर देखा गया था। आपको बता दें कि फिलहाल वहां की पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।