स्टूडेंट ने ठंड में मस्ती करने के लिए खुद की जान डाली आफत में,छुट्टी की सूचना फर्जी आदेश से की जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्टूडेंट ने ठंड में मस्ती करने के लिए खुद की जान डाली आफत में,छुट्टी की सूचना फर्जी आदेश से की जारी

हाल ही में दो छात्रों ने ऐसी शरारत की है जिसके बाद से गौतमबुद्घ नगर के जिलाधिकारी के

हाल ही में दो छात्रों ने ऐसी शरारत की है जिसके बाद से गौतमबुद्घ नगर के जिलाधिकारी के फर्जी आदेश से इंटरनेटर पर छुट्टी की सूचना जारी कर दी है। यह दोनों छात्र नोएड़ा स्कूल के हैं। इतना ही नहीं इस पूरी घटना के लिए जिलाधिकारी के स्टेनो ने थाना सेक्टर 20 में एक मुकदमा भी दर्ज करवाया है।
यह सब कुछ होने के बाद पुलिस ने 2 छात्रों को हिरासत में ले लिया है और इस मामले पर पूछताछ शुरू कर दी है। गौतमबुद्घ नगर के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया है कि रविवार देर रात को सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी का एक आदेश जमकर वायरल होते हुए दिख रहा है। जिस वजह से यह पूरी घटना को अंजाम मिला। 
फर्जी जारी किए गए इस आदेश में बताया गया कि 23 एंव 24 दिसंबर को जिले के सारे स्कूल और कॉलेज बंद होंगे। जैसे ही यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अधिकारियों में तहस-नहस सी हो गई। इस मामले में इतनी जल्दी जांच कि गई कि जिलाधिकारी बीएन सिंह को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके जानकारी दी गई। 
1577280100 noida schools closed social
वहीं एसपी का कहना है कि इस मामले में सोमवार देर रात को जिलाधिकारी के स्टेनो ने थाना सेक्टर 20 पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। इस बात का जिक्र ऐसे हुआ जब कुछ अज्ञात लोगों ने जिलाधिकारी के फर्जी आदेश को सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई। 
इस हरकत ने कानून व्यवस्था को कड़ी चुनौती दी है। इस मामले में मुकदमा दर्ज करके सेक्टर 12 में स्थित एक नामी स्कूल के 2 स्टूडेंट्स को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के बीच दोनों छात्रों ने पुलिस को बताया है कि ठंड में छुट्टी मनाने और मौज-मस्ती करने के चक्कर में ऐसी हरकत की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।