दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र ओविंद यादव ने इतनी कम उम्र में बनाई कई वेब सीरीज फिल्में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र ओविंद यादव ने इतनी कम उम्र में बनाई कई वेब सीरीज फिल्में

बहुत कम उम्र में कुछ बड़ा करना कई युवाओं का सपना होता है एसा ही एक सपना दिल्ली

बहुत कम उम्र में कुछ बड़ा करना कई युवाओं का सपना होता है एसा ही एक सपना दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक छात्र का है। कम उम्र में कुछ बड़ा करने का सपना लेकर ओविंद दिल्ली यूनिवर्सिटी के कालेज में एडमिशन लेता है। ओविंद का सपना होता है कि वो एक अच्छा एक्टर बने इसलिए वो कालेज में आने के बाद पढाई के साथ एक्टर बनने के लिए सोसाईटी जाईन करता है और यहीं से वो  मॉडलिंग की शुरुआत करता है  मॉडलिंगके दौरान वो कई बड़े खिताब हासिल करता है।
आस्ट्रेलिया इंटरनैशनल लेवल पर मॉडलिंग1683373897 b1
दिल्ली से लखनउ और फिर आस्ट्रेलिया इंटरनैशनल लेवल पर वो  मॉडलिंग करता है और नैश्ननल लैवल पर जीत चुके है खिताब  मिस्टर हंक का खिताब अपने नाम करता है। इसी बीच एक दिन उसे लगता है कि वो गलत कर रहा है उसे  एक्टर बनना है । इसलिए वो थिएटर ज्वाईन करता है।अब वो एक्टर बनने की पहली सीढी चढ चुका होता है ।
कई ओटीटी प्लैटफार्म पर रिलीज हो चुकी है फिल्म 1683373953 b3
समय़ के साथ वो कालेज पास आउट होता है और छोटे मोटे  ब्रांड्स  की एडवर्टाईजिंग करता है। इसके बाद  वो फ्लिपकार्ट के साथ भी काम करता है
धीरे धीरे समय बढता है तो ओविंद खुद को बेहतर करने की कोशिश करता है। इस बीच इस छात्र ने अपना स्टूडियो भी खोल लिया। इसके बाद अब वो एक्टर बनने के लिए वो वेब सीरीज की सपने वाली दुनिया में कदम रखता है । वो कई वेब सीरीज बनाता है जो नैटफ्लिक्स  से लेकर जीओ सीनेमा औऱ अन्य ओटीटी प्लैटफार्म पर रिलीज हो चुकी है।
अच्छा एक्टर बनना चाहते है ओविंद
 वेब सीरीज बनाने के बाद ओविंद अपने सबसे बड़े सपने की तरफ बढता है औऱ काफी मेहनत करने के बाद वो अपनी खुद की फिल्म अरे यार को बनाता है।जो काफी पापुलर होती है करीब 150 प्लैटफार्म पर ये फिल्म रिलीज होती है। फिल्म रिलीज होने के बाद वो धीरे धीरे पापुलर हो रहे है। उनकी वेब सीरीज Legion of doom  Q टीवी चैनल पर सोमवार से शुक्रवार ब्रोडकास्ट होती है। इस तरह से सामान्य परिवार से आने वाले ओविंद बहुत कम उम्र में कई वेब सीरीज और फिल्म बना रहे है। सोशल मीडिया पर भी उनकी फिल्म की चर्चा हो रही है। उनका सपना है कि वो एक अच्छे एक्टर बने इसलिए वो लगातार फिल्में बनाने की शुरुआत कर चुके है। उनके इस ज्जबे से आज के युवाओं को सीखने की जरुरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।