Street Foods Of Delhi : सर्दियों में जरूर आजमाएं दिल्ली के ये मशहूर स्ट्रीट फूड्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Street Foods of Delhi : सर्दियों में जरूर आजमाएं दिल्ली के ये मशहूर स्ट्रीट फूड्स

दिल्ली की सर्दियों में गर्माहट देने वाले बेहतरीन स्ट्रीट फूड्स

parathe

पराठे वाली गली के पराठे

चांदनी चौक की पराठे वाली गली के विभिन्न स्टफ्ड पराठे, मक्खन और चटनी के साथ सर्दियों में गर्माहट और स्वाद का अनुभव देते हैं

matar kulcha 2

मटर कुल्चा

यह हल्का और स्वादिष्ट व्यंजन दिल्ली की सड़कों पर खासा फेमस है। सर्दियों में गर्मागर्म मटर और मक्खन से भरपूर कुल्चा जरूर ट्राई करें

Chaat 2

चाट और टिक्की

दिल्ली की गलियां, हाथ में आलू की गर्मागर्म टिक्की जिस पर इमली की चटनी और दही मौजूद हो सर्दियों की शाम के लिए एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है जो सर्दियों में खाने का मजा दोगुना कर देती है

gajar ka halwa 7

गाजर का हलवा

सर्दियों में दिल्ली की मिठाइयों में गाजर का हलवा बेहद फेमस है। इसे घी, मावा और ड्राई फ्रूट्स के साथ परोसा जाता है

momos 4

मोमोज और थुक्पा

स्टीम्ड मोमोज और गर्म थुक्पा (तिब्बती सूप) दिल्ली की ठंडी सर्दियों में गर्माहट देने के लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता हैं

chai pakoda

चाय और पकोड़े

ठंडी हवा के बीच टापरी वाली चाय के साथ गरमा-गरम पकोड़े, खासकर आलू, प्याज या पनीर वाले, बेहद ही आनंददायक होते हैं और मन को एक सुकून देते है

dahi bhalla

दही भल्ला

नरम दही भल्ला, मीठी चटनी और मसालों के साथ, सर्दियों में स्वाद और ताजगी का बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है

nihari kulcha 2

निहारी और कुलचा

पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में मिलने वाली निहारी और ताजे कुल्चे सर्दियों की सुबह का परफेक्ट फूड है

revdi gajak

रेवड़ी और गजक

सर्दियों में तिल से बनी रेवड़ी और गजक हर दिल्लीवासी का पसंदीदा मीठा स्नैक है। यह न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि शरीर को गर्म भी रखता है

Cashew 4सर्दियों में जरूर आजमाएं दिल्ली के ये मशहूर स्ट्रीट फूड्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।