समोसा भारतीयों के लिए सबसे सेटिस्फाइंग देसी स्नैक्स में से एक है। ये क्रीस्पी पॉकेट स्वादिष्ट आलू मसाला से भरे हुए और तीखी चटनी के साथ सर्व किए जाते हैं। हालांकि कई जगह एक्सपेरिमेंट करके पिज्जा और ना जाने किस-किस प्रकार के समोसे बनाए जा रहे हैं। अब समोसे के साथ एक नया प्रयास किया गया है जिसे देखकर फूड लवर्स का दिमाग खराब सा हो गया है। दरअसल, इंटरनेट पर वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक स्ट्रीट वेंडर ने समोसे की परिभाषा बदलते हुए आलू की जगह भिंडी की फिलिंग समोसे के अंदर की है।
यहां देखें भिंडी समोसा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे फूड लवर्स की भावनाओं को ठेस पहुंच रही हैं। शायद वह इस एक्सपेरिमेंट के लिए तैयार नहीं थे जो स्ट्रीट वेंडर ने समोसे के साथ किया। वायरल होते वीडियो में देखा जा सकता है कि ठेले वाला जो समोसे बेच रहा है, उसके पास आलू का नहीं बल्कि भिंडी का समोसा है। वेंडर इस भिंडी समोसे को एक पत्ते के दोने में मेश करके सब्जी और हरी चटनी व दो हरी मिर्च के साथ सर्व कर रहा है।
ये वीडियो @foodi_ish नामक अकाउंट ने शेयर किया है।
यूजर्स दे रहें जमकर प्रतिक्रिया
बता दें, ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @foodi_ish नामक अकाउंट ने शेयर किया है। साथ ही वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि,’समोसे तो बहुत खाए होंगे,कभी खाया है भिंडी समोसा?’ आगे ब्लॉगर ने लिखा, ‘स्वाद की बात की जाए तो स्वादिष्ट था’। वीडियो में दिख रहा समोसा वेंडर पुरानी दिल्ली में स्थित है। इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
वीडियो देख यूजर्स जमकर इस एक्सपेरिमेंट पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मैं भिंडी की सब्जी ना खाउं,इन लोगों ने समोसे में भिंडी भर दी’। वहीं अन्य ने लिखा, ‘खीर, करेले का भी समोसा क्यों नहीं बना देते’? बता दें, इससे पहले भी दिल्ली के चांदनी चौक का एक वीडियो वायरल हुआ था,वहां भी भिंडी समोसा बेचा जा रहा था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।