कुत्ता सबरीमाला तीर्थयात्रा पर निकला, 480 किलोमीटर का सफर भक्तों के साथ किया तय, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुत्ता सबरीमाला तीर्थयात्रा पर निकला, 480 किलोमीटर का सफर भक्तों के साथ किया तय, देखें वीडियो

इस समय सालाना तीर्थयात्रा केरल के सबरीमाला मंदिर में चल रही है। भगवान श्रीअयप्पा के दर्शन के लिए

इस समय सालाना तीर्थयात्रा केरल के सबरीमाला मंदिर में चल रही है। भगवान श्रीअयप्पा के दर्शन के लिए केरल के आसपास के राज्यों से लाखों में श्रद्धालु जाते हैं। केरल के सबरीमाला मंदिर की यात्रा के लिए आंध्र  प्रदेश के तिरुमला से 13 भक्तों की टोली नंगे पांव निकली। लगभग 550 किलोमीटर की यात्रा है।

1574069396 stray dog with peoples

 
इन श्रद्धालुओं की टोली ने 480 किलोमीटर की यात्रा अपनी पूरी करी है। सबसे दिलचस्प बात ये हुई है कि एक कुत्ता भी इस टोली के साथ तीर्थयात्रा पर निकला है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि टोली के साथ कुत्ता अपने आप चलना शुरु हो गया है। बता दें कि यह कुत्ता टोली में से किसी भी व्यक्ति का नहीं है। 
1574069451 ayyappa temple
13 लोगों की टोली का नेतृत्व राजेश गुरुस्वामी कर रहे हैं और जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर को तिरुमला से उनकी टोली ने तीर्थयात्रा शुरु  की थी। हम सब लगातार चल रहे हैं। हम में से किसी ने भी इस बात का ध्यान नहीं दिया कि हमारे साथ यह कुत्ता भी चल रहा है। 

पहले हमने सोचा कि यह कुत्ता हमारे साथ कुछ दूर तक चलेगा फिर उसके बाद वापस चल जाएगा। लेकिन कुत्ते हमारी टोली के साथ चलता रहा। हमने अपनी यात्रा के 480 किलोमीटर की दूरी तय कर ली है और इस कुत्ते ने भी हमारे साथ की है। बता दें कि कुत्ते के पैर में चोट लगी है और वह लंगड़ा कर चल रहा है लेकिन उसने इन टोली वालों के साथ अपनी यात्रा जारी रखी हुई है। 
1574069612 dog with pilgri,age
राजेश गुरुस्वामी ने कहा कि इस कुत्ते को दो बार पूरी यात्रा के दौरान पैरों में चोट लगी है। कुत्ते को हमने कुछ स्‍थानीय पशु विशेषज्ञों को रास्ते में दिखाया है। इलाज करवाया और उसके बाद हम आगे बढ़ते गए। हमने यही सोचा कि अब हमारे साथ यह कुत्ता आगे नहीं चलेगा लेकिन इसके पैर में चोट लगने के बाद भी यह हमारे साथ यात्रा पूरी कर रहा है। 
1574069673 dog
अपने लिए यात्रा के दौरान जो खाना हम पकाते हैं वह इस कुत्ते को भी देते हैं। उस खाने को बहुत चाव से यह खाता है। गले में पट्टा भी कुत्ते के है। बता दें कि शर्मीला यह कुत्ता बहुत है।  अपनी यात्रा पर राजेश गुरुस्वामी ने कहा कि यह यात्रा पैदल हम हर साल करते हैं।
1574069735 dog with pilgri,age
लेकिन इस बार पहली बार इस कुत्ते ने भी हमारे साथ यात्रा अब तक की है। यह भी एक नया ही अनुभव है। सोशल मीडिया पर इस कुत्ते का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।