अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकॉर्ड: शख्स ने अपनी दाढ़ी में भरे हजारों रुई फाहे, देखकर सब हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकॉर्ड: शख्स ने अपनी दाढ़ी में भरे हजारों रुई फाहे, देखकर सब हैरान

जिसमे एक शख्स ने अपने दाढ़ी में कुछ ऐसा कर दिया की सभी लोग उसको देखते रह गये

सोशल मीडिया पर आपको कई सारे ऐसे वायरल वीडियो और फोटो बड़ी आसानी से मिल जाएंगे जोकि आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे। हाल ही में एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है जिसमे एक शख्स ने अपने दाढ़ी में कुछ ऐसा कर दिया की सभी लोग उसको देखते रह गये और वो एक रिकॉर्ड बाने में सफल रहे। सीरियल गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्माता जोएल स्ट्रैसर ने अपनी दाढ़ी में हजारों रुई के फाहे भरने के बाद अपने नाम एक और विश्व खिताब जोड़ लिया है।
1677596490 324384625 197903489444741 8155759373359366510 n
 इसी के साथ उन्होंने ‘दाढ़ी में सबसे ज्यादा क्यूटिप्स’ का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।अमेरिका में इडाहो के रहने वाले स्ट्रैसर ने 19 फरवरी को लास वेगास की अपनी यात्रा के दौरान अपनी दाढ़ी में 2470 स्वैब लगाने में दो घंटे लगने के बाद यह अजीब विश्व रिकॉर्ड हासिल किया। केएचक्यू टीवी के साथ बातचीत के दौरान, स्ट्रैसर ने कहा कि अगर वह उन्हें अपने साथ ले जाता तो वह और स्वैब जोड़ते। 

वह पिछले साल दिसंबर में खबरों में थे जब उन्होंने अपनी दाढ़ी को 710 क्रिसमस बाउबल्स से सजाया और ‘दाढ़ी में सबसे ज्यादा बाउबल्स’ का विश्व रिकॉर्ड हासिल किया। सितंबर 2021 में स्ट्रैसर ने अपनी दाढ़ी में 456 पेंसिल फिट की और ‘दाढ़ी में सबसे ज्यादा पेंसिल’ लगाने का खिताब हासिल किया। उन्होंने यह विश्व रिकॉर्ड तब हासिल किया जब वह लोकप्रिय चैट शो लाइव विद केली एंड रेयान में लाइव थे। 
1677596542 310065850 194047546317634 5351633285306775277 n
इस खबर को पढ़ने के बाद आपको भी लग रहा होगा कि  सच में लोग वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते है। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ अन्य दाढ़ी से संबंधित विश्व रिकॉर्ड खिताब जो स्ट्रैसर के पास हैं, वे दाढ़ी में सबसे अधिक चॉपस्टिक फिट कर रहे हैं, अधिकांश पेपर स्ट्रॉ, अधिकांश कांटे, अधिकांश गोल्फ टी, अधिकांश टूथपिक्स, अधिकांश कपड़ेपिन, और अधिकांश चॉपस्टिक एक दाढ़ी में लगाए जाते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।