Starbucks में दो कॉफी के कीमत 3 लाख 66 हजार, खुलासा होने पर निकली ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Starbucks में दो कॉफी के कीमत 3 लाख 66 हजार, खुलासा होने पर निकली ये बात

कॉफ़ी के लिए आप ने 200 या 300 रुपए दिए होंगे| लेकिन क्या आपने सोचा है कि कभी

आप सभी कॉफी के लिए अपनों के साथ कहीं न कहीं जाते होंगे अपनों के साथ सभी को कॉफी पीना काफी अच्छा लगता है| कॉफ़ी के लिए आप ने 200 या 300 रुपए दिए होंगे| लेकिन क्या आपने सोचा है कि कभी आपको कॉफी के लिए $4000 डॉलर भारतीय रुपए में 3,66,915 रुपये का अधिक शुल्क देना पड़ गया तो आपका क्या रिएक्शन होगा| आप किसी रेस्तरां में जाते है तो रेस्तरां आप से एक्स्ट्रा सुविधा के नाम कुछ ज्यादा रुपये लेते है परंतु क्या हो जब आपका अकाउंट ही उस पैसे से खाली हो जायेगा| 
1676106924 182191ab163770437b62861a6f987709
अमेरिका की कपल जेसी और डीडी ओ’डेल को हाल ही में उनके पास के स्टारबक्स से कॉफी के लिए से अधिक का शुल्क ले लिया गया| यह पूरा घटना इस तरह से हुआ कि उन दोनों को इस घटना का पता भी नहीं चला। जब वो एक दुकान से खरीदारी करने के लिए जाते है तो उनके कार्ड में अपर्याप्त शेष राशि दिखा तब उनको पता चलता है| जेसी के मुताबिक वो पिछले 16 सालों से हर दिन कॉफी के लिए जातें थे तब 10 डॉलर की कॉफ़ी मिलती थी| 
1676106982 161116 starbucks
उनकें अनुसार आइस्ड अमेरिकानो का ऑर्डर दिया था, और मेरी पत्नी, वह हमेशा अतिरिक्त शॉट के साथ वेंटी कारमेल फ्रैपुचिनो लेती है और यह आमतौर पर लगभग 9 से 10 रुपए की होती है। एक अतिरिक्त शॉट इसे $10.75 तक बढ़ा सकता है। 
1676107070 1420597598.0
सही से जांचने के बाद, डीडी ने पाया कि उनसे स्टारबक्स द्वारा $4,444.44 (3,66,915 रुपये) शुल्क लिया गया था। जेसी ने इस मुद्दे के बारे में स्टारबक्स जिला प्रबंधक से पूछताछ की जेसी ने कहा, “उन्होंने मुझे बताया कि उनके नेटवर्क के साथ एक समस्या थी, मुझे यकीन नहीं है कि यह एक स्थानीय मुद्दा है या यह एक राष्ट्रीय मुद्दा है, लेकिन मैंने जो सुना है वह सिर्फ एक चिपचिपे बटन की वजह से हुआ था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।