टोबैको फ्री यूथ कैंपेन को आगे बढ़ाने के लिए आयोजित की जाएगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, आप भी घर बैठे ले सकते हैं हिस्सा! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टोबैको फ्री यूथ कैंपेन को आगे बढ़ाने के लिए आयोजित की जाएगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, आप भी घर बैठे ले सकते हैं हिस्सा!

इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए ट्विटर हैंडल @IECHEALTHNAGAUR ,फेसबुक पेज IECNHMNAGAUR व इंस्टाग्राम IECNHMNAGAUR पर विजिट

नशे को कम करने के लिए राज्य स्तर से लगाकर केंद्र सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है, इतना ही नहीं अलग – अलग कैंप चलाकर तंबाकू से होने वाली बीमारियां और तंबाकू से होने वाली हानि के बारे में बता रही है. वर्तमान समय में टोबको फ्री यूथ कैंपेन चल रहा है. सरकार इस कैंपेन को आगे बढ़ाने के लिए अलग-अलग प्रयास कर रही है. लेकिन यदि कोई शख्स तंबाकू से होने वाली हानि और बीमारियां के बारे में वीडियो बनाकर डालता है तो राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा.
टोबेको फ्री यूथ कैंपेन को बढ़ावा देने के लिए तीन प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इन प्रतियोगिताओं में जिले का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है. उसे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है. वह घर बैठे ही भाग ले सकता है. प्रतियोगिता में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वालों को राज्यस्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि ऑनलाइन प्रविष्टियां 31 जुलाई 2023 तक सुबह 10 बजे से पहले ली जाएगी.
‘यूथ वीडियो संदेश रखा गया है प्रतियोगिता का नाम’
पहली प्रतियोगिता का नाम यूथ वीडियो संदेश रखा गया है. जिसमें संबंधित व्यक्ति को 30 सैकंड से लेकर 2 मिनिट तक का वीडियो बनाकर गूगल फॉर्म में लिंक भेजना होगा. वीडियो को सबसे अधिक देखने, लाइक करने, रिटीवीट करने पर राज्य स्तर पर सम्मान किया जाएगा.
पेंटिंग और स्लोगन लिखकर करे पोस्ट
1688101749 from smoke to hope world no tobacco day sheds light on quitting
इसी प्रकार दूसरी प्रतियोगिता का नाम टोबको फ्री यूथ पेंटिंग और स्लोगन रखा गया है. इसमें रचनात्मक संदेश का प्रदर्शन होना चाहिए. इसे भी प्रतिभागी को सोशल मीडिया पर अपलोड कर लिंक गूगल ड्राइव पर शेयर करना होगा. इसी प्रकार एक अन्य प्रतियोगिता का नाम टोबेको फ्री यूथ सेल्फी प्रतियोगिता रखा गया है. इस प्रतियोगिता में तंबाकू की आईईसी या टोबेको फ्री का संदेश देते हुए बॉर्ड के साथ सेल्फी लेनी होगी. इसे भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करना होगा. सबसे अधिक जिस सेल्फी को लाइक मिलेंगे उन्हें राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा.
विभाग के सोशल मीडिया हैंडल पर मिलेगी अधिक जानकारी
1688101802 smoker epa 8242022
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतनाराम बिड़ियासर ने बताया कि वैसे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई भी सख्त नियम नहीं बनाए गए है. किसी भी आयु वर्ग में भाग लिया जा सकता है. प्रतियोगिता में भाग लेने और सोशल मीडिया का लिंक भेजने की संबंधित जानकारी विस्तृत रूप में विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इसके लिए आमजन टवीटर हैंडल @IECHEALTHNAGAUR ,फेसबुक पेज IECNHMNAGAUR व इंस्टाग्राम IECNHMNAGAUR पर विजिट किया जा सकता है.यहां पर फॉलो करते ही सभी जानकारी आसानी से उपलब्ध हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।