क्या आपने देखी स्वर्ग की सीढ़ियां! 43 मीटर ऊंची सीढ़ी का शॉकिंग वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या आपने देखी स्वर्ग की सीढ़ियां! 43 मीटर ऊंची सीढ़ी का शॉकिंग वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो एक बार फिर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें

अगर आपको भी ऊंचाइयों से डर नहीं लगता है और आप ऊंचाइयों पर जाने का शौक भी है तो ये खबर आपके बहुत काम की है। वैसे तो आज तक आप कई सारी सीढ़ियों पर चढ़े होंगे लेकिन क्या आप कभी स्वर्ग की सैर कराने वाली सीढ़ियों के बारे में सुना या उन्हें देखा है। पुराणिक कथाओं में सोने की सीढ़ियां के जरिए स्वर्ग देखने की बात तो बहुत से लोगों ने सुनी होगी लेकिन आज हम आपको सच में ऐसी सीढ़ियां दिखाने वाले है जिसे पार करके आप जन्नत देख पाएंगे।
1690888459 looking for a stairway to heaven try the austrian alps 1476421540212350980
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा कि धरती  में ऐसी जगह भी है। इस वीडियो में नजर आ रही सीढ़ियां आपको सच में ही जन्नत की सैर करा सकती है लेकिन उसके लिए आप के अंदर  हिम्मत और हौसला दोनों ही होने चाहिए। जन्नत की सैर कराने वाली ऐसी सीढ़ियों का वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।
वैसे तो ये वीडियो पुराना है लेकिन एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसे देखने के बाद लोगों की हैरानी का कोई ठिकाना नहीं है। दरअसल, ‘स्वर्ग की सीढ़ी’ ऑस्ट्रिया के साल्ज़कैमरगुट रिसॉर्ट इलाके में आती हैं। 43 मीटर ऊंची गगनचुंबी सीढ़ी जमीन से 700 मीटर ऊपर लटकी हैं। ये सीढ़ियां लोहे और दूसरे मेटल्स और केबल से मिलकर बनाई गई हैं। ऑस्ट्रिया के साल्ज़कैमरगुट रिसॉर्ट क्षेत्र में गोसाउकम रेंज के डोनरकोगेल शिखर की चढ़ाई के दौरान ये सीढ़ियां मुख्य आकर्षण है।

वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स को इन सीढ़ियों पर चढ़ते देखा जा सकता है। हालांकि इन सीढ़ियों पर चढ़ने के लिए काफी हिम्मत की जरूरत है क्योंकि वहां से गिरने पर आप सीधे ऊपर पहुंच जाएंगे। ये वीडियो इससे पहले साल 2020 में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इनके बारे में नेशनल जियोग्रॉफिक के एक फोटोग्राफर का कहना है कि ये एक लाइफटाइम एक्सपीरियंस जैसा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।