जन्माष्टमी के खास अवसर पर कृष्ण नगरी के इन मंदिरों के दर्शन जरूर करें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जन्माष्टमी के खास अवसर पर कृष्ण नगरी के इन मंदिरों के दर्शन जरूर करें

भगवान श्रीकृष्‍ण और राधा जी के कई मंदिर आपको मथुरा और वृंदावन में मिल जाएंगे। इन मंदिरों में

भगवान श्रीकृष्‍ण और राधा जी के कई मंदिर आपको मथुरा और वृंदावन में मिल जाएंगे। इन मंदिरों में हमेशा भक्तों की लाइनें लगी रहती हैं। जन्माष्टमी के अवसर पर कुछ ऐसे मंदिर हैं जिनके दर्शन करने से सुख की प्राप्ति होती है। जन्माष्टमी के खास मौके पर आज भी इन मंदिरों में अपने पूरे परिवार के साथ जरूर जाएं। चलिए जानते हैं इन मंदिरों के बारे में-
1566477435 janamashtmi
1. श्रीकृष्‍ण जन्मभूमि

1566477500 shri krishna janmbhumi
मथुरा नगरी में श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि स्थित है। शास्‍त्रों में बताया गया है कि श्रीकृष्‍ण का जन्म इसी मंदिर में हुआ था। यह काफी प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर की सुदंरता की बात करें तो बेहद ही आर्कषक है। 
2. द्वारकाधीश मंदिर

1566477548 dwarkadheesh temple
द्वारकाधीश मंदिर मथुरा में स्थित है और इस मंदिर की आरती देखने में बहुत खूबसूरत है। इस मंदिर में श्रीकृष्‍ण की मूर्ति बहुत ही सुंदर है। 
3. नौका विहार

1566477604 nauka vihar
मथुरा की यमुना नदी में कई घाट हैं। यमुना नदी के घाट द्वारकाधीश मंदिर के पास हैं और यहां पर भक्त पूजा और दर्शन करने आते हैं साथ ही नौका विहार का भी लुफ्त उठाते हैं। 
4. बांके बिहारी

1566477682 varanadavan
बांके बिहारी मंदिर वृंदावन में है और यहां पर भक्त श्रीकृष्‍ण के दर्शन करने आते हैं। यहां पर भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए तादाद में लगती है। श्रीकृष्‍ण की एक झलक पाने के लिए भक्त लालायित हैं। ऐसा कहा जाता है कि भक्तों के सारे संताप भगवान बांके बिहारी हर लेते हैं। 
5. दाऊजी मंदिर

1566477741 mathura
दाऊजी मंदिर वृंदावन में स्थित है। इस मंदिर में श्रीकृष्‍ण के बड़े भाई बलरामजी की मूर्ति है जो बेहद खूबसूरत है। वृंदावन जब भी कोई भक्त आता है वह इस मंदिर के दर्शन किए बिना नहीं जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।