बिहार के लाल Amarjeet Jaikar के आवाज के फैन हुए Sonu Sood, अगली फिल्म में देंगे गाना गाने का ऑफर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार के लाल Amarjeet Jaikar के आवाज के फैन हुए Sonu Sood, अगली फिल्म में देंगे गाना गाने का ऑफर

अमरजीत जयकर बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं और एक ईंट भट्ठे पर दिहाड़ी मजदूर के रूप

सपने सच होते हैं अगर आपके अंदर इसको सच करने की प्रतिभा है तो, कभी-कभी ऐसा होता है हमे अपने सपने के लिए काफी मेहनत करनी होती है। लेकिन हमे इन सभी चीज से हार नहीं मानना चाहिए। एक दिन हार मिलेगी, दो दिन हार मिलेगी पर एक दिन ऐसा जरूर आएगा जिस दिन आपका नाम सभी जगह होगा। अपने देश का राज्य बिहार आपको यहा पर कई ऐसे लोग मिल जाएंगे जिनके पास कुछ ना कुछ कलाकारी छुपी हुई है, लेकिन कालकृ कभी पैसे तो मौके के वजह से पीछे रह जाती है।  
1677400328 amarjeet jaikar
हाल ही वायरल हुए बिहार के लाल से साबित कर दिया सपने सच होते है पर इसमें काफी समय लगता है। एक और फील-गुड स्टोरी में, ट्विटर पर ‘दिल दे दिया है’ गाना-गानें  के लिए रातोंरात फेमश हुए इस शख्स को अभिनेता सोनू सूद अपनी आने वाली फिल्म फतेह में गाने का मौका दे सकते है। बिहार के लाल के आवाज को सुन कर सोनू सूद उनके फैन बन बैठे। फेमश हुए शख्स का अमरजीत जयकर है जो गाना गाते है। 

अमरजीत जयकर बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं और एक ईंट भट्ठे पर दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते हैं। वह एक स्व-सिखाया हुआ गायक है जो हर रोज अपने गाने के वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते है ट्विटर पर उनके 14,000 से अधिक फॉलोवर हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो, जिसमें वह खेत की पृष्ठभूमि में फिल्म थैंक गॉड का गाना ‘दिल दे दिया है’ गा रहे हैं, काफी वायरल हुआ था। इस गाने पर अभिनेता सोनू सूद से लेकर नीतू चंद्रा तक कई हस्तियों ने उनके गाने को ध्यान से सुना इसके साथ ही इस गाने ने सबका दिल छू लिया। 

एक अन्य वीडियो में वह ‘पलट-तेरा हीरो इधर है’ गाना गाते हुए ईंटें बिछाते नजर आ रहे हैं। ट्वीट में उन्होंने जिक्र किया कि उन्होंने मजदूर और वेटर के तौर पर काम करते हुए गाना सीखा। अभिनेता सोनू सूद, जिन्हें कोविड लॉकडाउन के दौरान अपने परोपकारी कार्यों और जनता की मदद करने के लिए जाना जाता है, ने एक बार फिर आम लोगों के लिए मसीहा के रूप में काम किया, क्योंकि वह एक बार फिर अमरजीत जयकर की मदद करने के लिए सामने आए है। 

22 फरवरी को उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया कि उन्हें सोनू सूद की आने वाली फिल्म फतेह में एक गाना गाने का मौका मिला और वह 27 फरवरी को गाना रिकॉर्ड करने के लिए मुंबई जाएंगे। ऐसा अवसर दिए जाने के लिए आभारी महसूस करते हुए उन्होंने कहा कि वह बहुत खुश हैं। जयकर को बधाई देते हुए सूद ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘आपकी हमेशा जीत होगी मेरे भाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।