सोनाली फोगाट के अंतिम गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, मौत के बाद दिया ये बड़ा संदेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोनाली फोगाट के अंतिम गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, मौत के बाद दिया ये बड़ा संदेश

बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट के निधन के 10 दिन बाद 2 सितंबर को रिलीज हुआ

बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट के निधन के 10 दिन बाद 2 सितंबर को रिलीज हुआ उनका आखिरी गाना हिट हो गया है। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 1,177,804 लोग देख चुके हैं। सोनाली का गाना ‘छोरी का नाम’ यूट्यूब के अलावा जियो सावन, अमेजन म्यूजिक, हंगामा म्यूजिक समेत कई प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुका है। सोनाली के इस गाने की शुरुआत में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है। इसी के साथ गाने के आखिर में सोनाली के लिए इंसाफ की मांग की गई है। 
कई फिल्मों में कहर ढहा चुकी है सोनाली 
आपको बता दें कि हुकम का ऐस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बने इस गाने से पहले भी सोनाली कई गानों और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसी के साथ उन्हें बिग बॉस सीजन 14 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर शामिल होने का मौका भी मिला। सोनाली ने बिग बॉस में भी काम करने की इच्छा खुलकर जाहिर की थी। सोनाली के परिवार के मुताबिक उनकी एक फिल्म की शूटिंग भी चल रही थी। सोनाली ने अपने करियर की शुरुआत भी एक्टिंग से की थी। ऐसे में उनके निधन के बाद उनके फैंस उनके गानों को खूब पसंद कर रहे हैं। 
इस वजह से हुई थी सोनाली की मौत 
गौरतलब है कि बीजेपी नेता सोनाली फोगट की 23 अगस्त की सुबह गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पहले उनकी मौत का कारण दिल का दौरा बताया गया था। हालांकि परिजनों के आरोप-प्रत्यारोप और पोस्टमार्टम के बाद इस मामले में धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अब तक सोनाली के निजी सचिव सुधीर सांगवान, कर्लीज क्लब के मालिक सुखविंदर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गोवा पुलिस की एक टीम भी पिछले 5 दिनों से हरियाणा में जांच कर रही है। हालांकि सोनाली की हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है। वहीं परिजन लगातार इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।