मां-बाप के बुढ़ापे में उनका सहारा सिर्फ उनके बच्चे ही होते हैं। अपने बच्चों के अलावा मां-बाप भला और किसके भरोसे रहेंगे। बच्चों को मां-बाप के बुढ़ापे की लाठी कहा जाता है। जिन बच्चों को मां-बाप ने पाल-पोसकर बड़ा किया, अच्छे स्कूल में पढ़ाया-लिखाया, बुढ़ापे में वो उनका साथ न दें तो कैसा लेगेगा। लेकिन कलयुग में बच्चों को उनके मां-बाप बोझ से लगने लगे हैं। वो उनके साथ रहना नहीं चाहते। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपको ऐसे बहुत से किस्से सुनने और देखने को मिल जाएंगे। हाल का मामला संगमनगरी प्रयागराज से सामने आया है। जहां मां-बाप को अपने ही बेटे महाकुंभ के मेले में छोड़ गए।
वीडियो में क्या दिखा?
इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये वीडियो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है। वीडियो में एक शख्स बुजुर्ग दंपत्ति की सहायता करते दिखाई दे रहा है। इस बीच बुजुर्ग मां-बाप बताते हैं कि उनके ही बेटो ने उन्हे यहां छोड़ दिया है। बूढ़े मां-बाप का कहना है कि उनकी तीन बहुंए हैं जो उन्हें बहुत परेशान करती हैं। इसी कारण दोनों ने महाकुंभ आने का फैसला लिया। संतान से बेबस मां-बाप की कहानी वाकई भावुक कर देने वाली है। जिसके बाद मदद करने वाले शख्स ने उनसे कहा की वो उन्हें आश्रम ले जाएगा और कुंभ के दौरान उनका ख्याल भी रखेगा।
यहां देखें वायरल वीडियो
Source: @SuhasiniIND (instagram)
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @SuhasiniIND नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में भी लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आज के नोजवानो क्या हो गया है, जो मां पापा के साथ गलत करते हैं, उनके साथ भी ऐसा ही हो”। दूसरे ने लिखा, “भाई कसम से इस वीडियो को देखने के बाद मेरा दिल टूट गया”। वहीं तीसरे ने लिखा, “इनके बच्चे पक्का राक्षस होंगे वरना इस तरीके से कौन अपने मां-बाप को इस हालत में छोड़ता है”।