मां का रिश्ता हर रिश्ते से बड़ा होता है, मां के लिए उसकी औलाद ही सबकुछ होती है। मां अपने बच्चे की हर छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखती है। मां-बाप तो बच्चे का हर सपना पूरा करते है और ऐसे कई किस्से भी आपने सुने होंगे लेकिन आज हम आपको ऐसे बेटे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने इस युग का श्रावण कुमार बनकर दिखाया है।
अपनी मां को ऐसा सरप्राइज दिया जिसे पाकर उनके आंखो से आंसू आ गए। दरअसल, एक बेटे ने अपनी मां की बरसों की इच्छा पूरी की. बेटे ने अपनी मां के 50वें जन्मदिन पर सरप्राइज देते हुए पहली बार हेलीकॉप्टर में सैर करायई। बेटे के इस अनोखे तोहफे को देखकर मां की आंखो से आंसू निकल पड़े।
उन्होंने कहा ऐसा बेटा भगवान सबको दे। ये कहानी है उल्हासनगर में रहने वाले मां-बेटे की। बता दें कि सोलापुर जिले के बार्शी की रहने वाली रेखा दिलीप गरड शादी के बाद अपने पति के साथ उल्हासनगर में रहने लगी थीं। मगर पति की जल्द ही मौत के बाद रेखा ने लोगों के घरों में काम करके अपने बच्चों की जैसे-तैसे परवरिश की।
जब उनका बेटा प्रदीप 12 की क्लास में था तो एक दिन उनके घर के ऊपर से हेलीकॉप्टर गुजर रहा था। तब उनकी मां ने कहा कि क्या हम कभी भी हेलीकॉप्टर में बैठ पाएंगे । मां की ये बात प्रदीप के मन में बैठ गई थी। प्रदीप नौकरी करने लगा और शादी और दो बच्चें भी हो गए। मगर इन सबके बाद भी प्रदीप को मां को हेलीकॉप्टर में घुमाने की इच्छा याद रही।
एक दिन प्रदीप ने सोचा क्यों न मां को उनके 50वें जन्मदिन पर हेलीकॉप्टर से आसमान की सैर कराई जाए। फिर उसने तैयारी की और सिद्धिविनायक मंदिर जाने की कहकर वह मां को जुहू एयरबेस ले गया। इसके बाद पूरे परिवार ने हेलीकॉप्टर से सैर की।