सोमवार के दिन दूध-चावल समेत इन चीजों का दान करने से शिव जी करते हैं पूरी सभी मनोकामनाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोमवार के दिन दूध-चावल समेत इन चीजों का दान करने से शिव जी करते हैं पूरी सभी मनोकामनाएं

भगवान शिव जी का दिन सोमवार को माना गया है। कई ऐसे उपाय हैं जो इस दिन करने

भगवान शिव जी का दिन सोमवार को माना गया है। कई ऐसे उपाय हैं जो इस दिन करने से आपको जीवन में तरक्की मिलती है साथ में आपके सारे काम भी सफल हो जाते हैं। व्यक्ति के ग्रहों के कमजोर या ग्रहों के बुरे प्रभाव की वजह से उन्हें जीवन में कोई सफलता नहीं मिलती है जिसके कारण उन्हें हर जगह हार मिलती है। 
1575871956 planet weak
कई सारी वजह काम के असफल के पीछे होती हैं। लेकिर आप सोमवार के दिन कुछ उपाय कर लेंगे तो आपकी सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी और आपको जीवन में सफलता मिलेगी। सोमवार को किए जाने वाले यह उपाए बेहद ही आसान और सरल हैं। चलिए जानते हैं सोमवार के दिन कौसे उपाए करने से आपको जीवन में हर रास्ते पर सफलता प्राप्त होगी। 
1575872063 shivling
ये हैं सोमवार के अचूक टोटके जो आपको दिलाएंगे जीवन में सफलता
1. इस दिशा में करें सोमवार के दिन यात्रा

1575872120 yatra
दक्षिण से पश्चिम की तरफ आप सोमवार के दिन यात्रा करते हैं तो यह बहुत शुभ होगा। सोमवार के दिन इस दिशा में यात्रा करने से आपके जीवन में सफलता के सारे दरवाजे खुल जाएंगे। 
2. सोमवार के दिन ही यह सभी कार्य करें

1575872190 chand
शंकर जी से चंद्रमा का संबंध सीधा माना जाता है। सोमवार के दिन ही मकान बनवाने, शादी, नामकरण और विद्या से जुड़े सभी कार्य करें। 
3. ये काम करें कष्ट निवारण के लिए

1575872289 shiv ji abhishekh whit milk water
अगर आपके जीवन में परेशानियां खत्म नहीं हाे रही और सफलता नहीं मिल पा रही तो आप जल या दूध से अभिषेक सोमवार के दिन शिवजी को करें। ऐसा करने से आपके सारे दुखों का निवारण हो जाएगा। 
4. ये उपाए करें मानिसक कष्ट को दूर करने के लिए

1575872340 mental problem
अगर आपको कोई मानसिक कष्ट है तो इसके लिए आप शिवजी की पूजा सोमवार के दिन जरूर करें और साथ ही चांद को टकटकी लगाकर शाम को देखें। यह उपाए करने से आप पर चंद्र का प्रभाव अच्छा होगा और सारे मानिसक कष्ट खत्म हो जाएंगे। 
5. ये उपाए करें सफलता के लिए

1575872420 rice dan
सोमवार के दिन चावल, दूध, चांदी का दान करने से सफलता के सारे रास्ते आपके जीवन में खुल जाएंगे। सफेद चीजों का दान सोमवार के दिन जरूर करें। 
6. ये काम करें चंद्र को मजबूत करने के लिए

1575872538 water milk
चंद्रमा अगर आपकी कुंडली में नीच का है तो आप इसके लिए सोमवार के दिन सफेद कपड़े और चंदन का तिलक माथे पर लगाएं। इसके अलावा दूध या पानी से भरा बर्तन चंद्र को मजबूत करने के लिए सोमवार की रात को अपने सिरहाने रखकर सोएं और पीपल के पेड़ मेें उस दूध या पानी को चढ़ा दें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।