फौजी बेटे का रेड कार्पेट बिछाकर परिवार ने किया ग्रैंड वेलकम, वीडियो देख आनंद महिंद्रा ने ऐसे किया रिएक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फौजी बेटे का रेड कार्पेट बिछाकर परिवार ने किया ग्रैंड वेलकम, वीडियो देख आनंद महिंद्रा ने ऐसे किया रिएक्ट

पिता ने रेड कार्पेट बिछाकर अपने फौजी बेटे का स्वागत किया। सभी रिश्तेदार और गांववावों ने सैनिक पर

दुनिया के मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन वो कोई ना कोई वायरल वीडियो शेयर करते रहते हैं। 16 अगस्त को उन्होंने एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है जो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई भारतीय सेना के जवानों और उनके परिवारों को सलाम कर रहा है।
1692181358 2 0 88282817 anandmahindra 4c 0 1681737124558 1682916015533
भारतीय सेना की वजह से ही आम जनता अपने घरों में चैन की सांस ले पाती है क्योंकि फौजी हमारी सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात रहते हैं। हर परिस्थिति में देश का जवान सीना तानकर अपने देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर खड़े रहते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक जवान छुट्टियों में अपने घर लौटा है और ऐसे में उसके परिवार ने जिस तरह से उसका स्वागत किया है वाकई दिल जीत लेने वाला है।
1692181394 ौि
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फौजी का ग्रैंड स्वागत करते हुए वीडियो शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – अगर आप इंडियन्स और हमारी रक्षा करने वाले जवानों के बीच के इमोशनल कनेक्ट  को समझना चाहते हैं, तो इस वीडियो को देख लेना चाहिए..। मैं इस परिवार को सैल्यूट करता हूं। इस वीडियो को अबतक हजारों लोग देख चुके हैं।

वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में एक जवान गाड़ी से उतरते दिखाई दे रहा है। इस जवान के पिता ने उसके स्वागत के लिए घर के बाहर बकायदा ‘रेड कारपेट’ बिछवाया हुआ था। गाड़ी से उतरने के बाद जवान रेड कार्पेट पर मार्च करता हुआ अपनी मां के पास पहुंचता है और घुटनों पर बैठकर उनका आशीर्वाद लेता है। इस दौरान पूरा परिवार फौजी बेटे पर फूल बरसाता है।
1692181604 screenshot 1
1692181701 screenshot 2
मां से गले मिलने के बाद जवान अपने दादा से मिलता है और पोते को गले लगाने के बाद दादाजी उस पर फूल बरसाने लगते हैं। इस दौरान सभी परिवार वालों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिलती है। इस वीडियो को लोग काफी शेयर कर रहे हैं और खूब प्यार भी लुटा रहे हैं। इस हार्ट टचिंग वीडियो ने सबका दिल जीत लिया है और लोग इस वीडियो पर जमकर कॉमेंट भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।