दुनिया के मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन वो कोई ना कोई वायरल वीडियो शेयर करते रहते हैं। 16 अगस्त को उन्होंने एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है जो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई भारतीय सेना के जवानों और उनके परिवारों को सलाम कर रहा है।
भारतीय सेना की वजह से ही आम जनता अपने घरों में चैन की सांस ले पाती है क्योंकि फौजी हमारी सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात रहते हैं। हर परिस्थिति में देश का जवान सीना तानकर अपने देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर खड़े रहते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक जवान छुट्टियों में अपने घर लौटा है और ऐसे में उसके परिवार ने जिस तरह से उसका स्वागत किया है वाकई दिल जीत लेने वाला है।
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फौजी का ग्रैंड स्वागत करते हुए वीडियो शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – अगर आप इंडियन्स और हमारी रक्षा करने वाले जवानों के बीच के इमोशनल कनेक्ट को समझना चाहते हैं, तो इस वीडियो को देख लेना चाहिए..। मैं इस परिवार को सैल्यूट करता हूं। इस वीडियो को अबतक हजारों लोग देख चुके हैं।
If you want to understand the emotional connect between Indians and our Jawans who protect us, look no further than this video…. I salute this family… pic.twitter.com/HdcAGwU58f
— anand mahindra (@anandmahindra) August 16, 2023
वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में एक जवान गाड़ी से उतरते दिखाई दे रहा है। इस जवान के पिता ने उसके स्वागत के लिए घर के बाहर बकायदा ‘रेड कारपेट’ बिछवाया हुआ था। गाड़ी से उतरने के बाद जवान रेड कार्पेट पर मार्च करता हुआ अपनी मां के पास पहुंचता है और घुटनों पर बैठकर उनका आशीर्वाद लेता है। इस दौरान पूरा परिवार फौजी बेटे पर फूल बरसाता है।
मां से गले मिलने के बाद जवान अपने दादा से मिलता है और पोते को गले लगाने के बाद दादाजी उस पर फूल बरसाने लगते हैं। इस दौरान सभी परिवार वालों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिलती है। इस वीडियो को लोग काफी शेयर कर रहे हैं और खूब प्यार भी लुटा रहे हैं। इस हार्ट टचिंग वीडियो ने सबका दिल जीत लिया है और लोग इस वीडियो पर जमकर कॉमेंट भी कर रहे हैं।