किचन की इन चीजों से फटी एड़ियों को बना सकते हैं फूलों सा मुलायम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किचन की इन चीजों से फटी एड़ियों को बना सकते हैं फूलों सा मुलायम

सर्दियों और गर्मियों में दोनों ही मौसम में फटी एड़ियों की परेशानी होती है। फटी एड़ियां पैरों की

सर्दियों और गर्मियों में दोनों ही मौसम में फटी एड़ियों की परेशानी  होती है। फटी एड़ियां पैरों की खूबसूरती को खराब कर देती है। कई बार लड़कियां अपनी फटी एड़ियों की वजह से हील्‍स भी नहीं पहन पाती हैं। क्योंकि फटी एड़ियां वह किसी को नहीं दिखाना चाहतीं। कई वजह से एड़ियां फटती हैं। 
1563112124 cracked heels
एड़ियां रूखे फर्श पर नंगे पैर घूमने से, नमी की कमी, पॉल्यूशन के अलावा कई बार डाइबिटीज और थाइरॉयड जैसी बीमारियों की वजह से भी फटती हैं। कई बार लोग इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए महंगी क्रीम का भी इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपको इसे परेशानी से निजात दिलाने के लिए घरेलू नुस्‍खों के बारे में बताने जा रहे हैं। 
1563112155 heels
1. नैचुरल मॉइचराइजर केले के अंदर होता है। विटामिन ए, बी6 और सी केले के अंदर होते हैं जो आपकी स्किन की इलैस्टिसिटी को बनाए रखता है। पका हुआ केला रात में सोने से पहले अच्छे से मसलकर पेस्ट बनाकर एड़ियों पर लगा लें। उसके बाद एड़ियों को 20 मिनट बात धो दें ऐसा दो हफ्तों में लगातार कर लें। 
1563112187 banana
2. नैचुरल मॉइश्चराइजर शहद भी होता है। स्किन में नमी की परेशानी को शहद दूर करता है। गुनगुने पानी में एड़ियों को 10 मिनट तक डुबोकर रखें उसके बाद उस पर शहद लगा लें। शहद को प्यूमिस स्टोन या उंगलियों से रगड़ते हुए साफ करें। रोज सोने से पहले ऐसा कर लें। 
1563112217 honey
3. एड़ियों के रूखेपन को भी तिल का तेल दूर करके नमी देता है साथ ही फटने भी बचाता है। रात को सोने से पहले एड़ियों को अच्छे से धोकर उस पर तिल का तेल लगा लें। उसके बाद मोजे पहनकर सो जाएं। पैरों को सुबह उठने के बाद धाे लें और ऐसा हर रोज रात को करें। 
1563112248 til ka tel
4. स्क्रब के तौर पर बेकिंग सोडा बहुत अच्छा है। डेड स्किन के सेल्स को यह आपकी एड़ियों से निकालता है और उन्हें मुलायम भी रखता है। पैरों की बदबू काे भी यह दूर करतेे है। गुनगुना पानी आधे टब में 3 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा डाल कर उसमें अपने पैरों को 15 मिनटों तक डुबोकर रखें। उसके बाद एड़ियों को प्यूमिस स्टोन से रगड लें और फिर पैरों को धोकर उस पर मॉइश्चराइजर लगा लें। 
1563112272 baking soda

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।