मकान में रह रहे थे इतने कोबरा लेकिन मालिक को नहीं थी भनक, देखते ही बोरा गया सर! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मकान में रह रहे थे इतने कोबरा लेकिन मालिक को नहीं थी भनक, देखते ही बोरा गया सर!

ये मामला सागर के लेहदरा नाका रोड पर पीतल फैक्ट्री के पास का है जहा एक बेहद ही

रिमझिम बारिश हो रही थी, सभी लोग घर के अंदर थे, तभी दरवाजे के नीचे सांप के बच्चों ने एंट्री मारी. इनकी संख्या इतनी थी कि डर के मारे घरवाले चिल्लाते हुए घर छोड़कर बाहर निकल आए. पार्किंग में आकर खड़े हो गए. हल्ला मचा तो स्नेक कैचर को बुलाया गया. मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर ने जब घर के अंदर जाकर तलाश ली तो वहां से कोबरा के 16 सपोले पकड़े गए.
1689487609 58493272
दरअसल, मामला सागर के लेहदरा नाका रोड पर पीतल फैक्टरी के पास का है. जहां श्याम सुंदर श्रीनिवास ने स्नेक कैचर लक्ष्मण पवार को सूचना दी कि राम मंदिर के पास उनका घर है, जहां पर एक सांप दिखाई दिया है. उनके परिजन डर के मारे घर के बाहर खड़े हैं, इसलिए वह जल्दी पहुंचे. सूचना मिलते ही आधे घंटे में वह पीतल फैक्ट्री के पास पहुंच गए, जहां घर के एक कोने में काला नाग 16 बच्चों के साथ कुंडली मारे बैठा था, जिसके बाद लक्ष्मण ने बाहर आकर घरवालों को सूचना दी कि घर के कोने में कुछ सांप के बच्चे भी हैं, इसलिए एक बड़ा सा डिब्बा उनके लिए उपलब्ध कराएं.
फुफकार रहे थे बच्चे
1689487665 85584078
मोहल्ले वालों से लेकर एक प्लास्टिक का डिब्बा दिया गया, जिसके बाद इन सांपों का रेस्क्यू शुरू किया गया. धीरे-धीरे करके बड़ी सावधानी के साथ इनको पकड़कर प्लास्टिक के डिब्बे में डाला गया. जब स्नेक कैचर लक्ष्मण इनको पकड़कर डिब्बे में डाल रहा था, उस दौरान नाग गुस्से में फुफकारते हुए दिखे. लक्ष्मण ने बताया कि ये स्पेक्टेकल कोबरा प्रजाति के सांप के बच्चे हैं
तब पूरे इलाके में फैल जाते
बताया कि इस कोबरा के फन पर आगे पीछे एक आकृति बनी होती है, जिसे पद्म कहा जाता है. इस कारण लोग इसकी पूजा करते हैं. इसकी लम्बाई 4 से 4.5 फीट तक हो सकती है. स्नेक कैचर ने बताया कि समय रहते इनके बारे में पता चल गया, नहीं तो यह बेहद जल्दी बड़े हो जाते हैं और यह इतने थे कि पूरे इलाके में फैल कर दहशत मचा सकते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।