बर्फबारी में भालू ने की खूब मस्ती, वीडियो हो रहा वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बर्फबारी में भालू ने की खूब मस्ती, वीडियो हो रहा वायरल

दुनिया सबसे खूबसूरत तब लगती है जब हम किसी भालू को मस्ती करते हुए देख लें। जिस तरह

दुनिया सबसे खूबसूरत तब लगती है जब हम किसी भालू को मस्ती करते हुए देख लें। जिस तरह से भालू किसी भी स्थिति में चिल्ल और खुश रहता है काश हम इंसान भी रह सकते।  हालांकि भालू को गुस्सा भी आता है लेकिन वह मस्ती करना कैसे भी लग जाता है। 
1572512076 wild bear
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भालू का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो अमेरिका के कोलोराडो का है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कोलोराडो में बर्फबारी हो रही है और बैकयार्ड में भालू आ गया। साथ ही भालू के हाथ में फुटेबॉल आ गई फिर क्या था भालू काे तो मस्ती करने का मौका मिल गया। 
1572512272 bear
यहां देखें भालू की मस्ती करते हुए वीडियो

भालू का यह वीडियो एक न्यूज चैनल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया। यह भालू Scott Willhite नाम के शख्स के बैकयार्ड में पहुंच गया था और वहीं पर मस्ती करने लगा। 
बेहद ही क्यूट लगा लोगों को 


भालू के इस वीडियो को कई लोगों ने क्यूट बताया है ताे वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो उन लोगों के बारे में सोच रहे हैं जिनके घर भालू घुस गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।