Snowfall Destination Near Delhi : दिल्ली के पास घूमें Snowfall वाली ये सुंदर जगहें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Snowfall Destination near Delhi : दिल्ली के पास घूमें Snowfall वाली ये सुंदर जगहें

दिल्ली से कुछ ही दूरी पर बर्फबारी का मजा लें इन खूबसूरत जगहों पर

Shimla

शिमला (Shimla)

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला दिल्ली से करीब 350 किमी दूर है। दिसंबर से फरवरी के बीच यहां बर्फबारी होती है। यहां माल रोड और कुफरी प्रमुख आकर्षण हैं

manali 2

मनाली (Manali)

दिल्ली से लगभग 540 किमी दूर मनाली हनीमून और स्नोफॉल के लिए मशहूर है। रोहतांग पास और सोलंग वैली यहां की मुख्य जगहें हैं

AuliHimalayas

औली (Auli)

उत्तराखंड में स्थित औली बर्फबारी और स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध है। यह दिल्ली से लगभग 500 किमी दूर है और दिसंबर से मार्च तक यहां बर्फबारी का आनंद लिया जा सकता है

Dhanaulti

धनौल्टी (Dhanaulti)

दिल्ली से 300 किमी दूर उत्तराखंड का धनौल्टी एक शांत और बर्फीला हिल स्टेशन है। सर्दियों में यहां का मौसम अद्भुत रहता है

Mussoorie

मसूरी (Mussoorie)

‘पहाड़ों की रानी’ मसूरी दिल्ली से लगभग 280 किमी की दूरी पर है। दिसंबर और जनवरी के महीनों में यहां बर्फबारी देखने को मिलती है

Kasauli

कसौली (Kasauli)

हिमाचल प्रदेश में स्थित यह छोटा सा हिल स्टेशन दिल्ली से लगभग 290 किमी दूर है। सर्दियों में यहां हल्की बर्फबारी का आनंद लिया जा सकता है

Narkanda

नारकंडा (Narkanda)

शिमला से 60 किमी दूर स्थित नारकंडा अपनी खूबसूरत बर्फबारी और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है

Chitkul

चितकुल (Chitkul)

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित यह गांव दिल्ली से लगभग 580 किमी दूर है। इसे भारत का आखिरी गांव भी कहा जाता है और यहां बर्फबारी देखने लायक होती है

Munsyari

मुनस्यारी (Munsiyari)

उत्तराखंड का यह हिल स्टेशन दिल्ली से करीब 600 किमी दूर है। यहां की बर्फीली पहाड़ियां और ट्रेकिंग के रास्ते सर्दियों में बहुत आकर्षक होते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।