कभी सोचा है कि यादि पाइथन सांप और मगरमच्छ आपस में भिड़ते हैं तो आखिरकार कौन वियजी होगा। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में एक पाइथन सांप एंव ताजे पानी के मगरमच्छ के बीच जंग छिड़ गई जिसे तभी कैमरे में कैद कर लिया गया।
अब पाइथन सांप और मगरमच्छ की इस खतरनाक लड़ाई की फोटोज सोशल मीडिया खूब तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग भी इन तस्वीरों को देख काफी दंग रह गए हैं कि एक विशाल मगरमच्छ आखिर सांप से कैसे हार सकता है।
यहाँ देखें सनसनीखेज फोटोज…
पाइथन सांप और मगरमच्छ की तस्वीरों को GG Wildlife Rescue Inc नाम के फेसुबक पेज से शेयर किया गया। अब तक इन फोटोज पर करीब 18 हजार लाइफ और 36 हजार लोग शेयर कर चुके हैं। वहीं 19 हजार लोगों ने कमेंट भी किया है।
ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े ओलिव पाइथन सांप की फोटोज जो ऑस्ट्रेलिया के तारोताजा पानी के मगरमच्छ को कैसे मजे से निगल रहा है। माउंट ईसा क्वींसलैंड में रहने वाली मार्टिन मुलर ने सांप और मगरमच्छ की इन तस्वीरों को कैप्चर किया है।
तस्वीरों की तारीफ करी लोगों ने…