Smart Helmet, जिसे बिना पहने नहीं स्टार्ट कर पाएंगे बाइक, जो बचाएगा दुर्घटना से, जानिए इस हेलमेट की खासियत के बारे में... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Smart Helmet, जिसे बिना पहने नहीं स्टार्ट कर पाएंगे बाइक, जो बचाएगा दुर्घटना से, जानिए इस हेलमेट की खासियत के बारे में…

पहली खासियत है कि आप जितना चाहें जोर से इस हेलमेट को जमीन पर पटक सकते हैं, लेकिन

सड़क पर यातायात करते हुए हेल्मेट पहनना जरूरी होता है। क्योंकि ये हमें दुर्घटनाओं से बचाता है। लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है कि लोग पास में जाने के लिए हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करते और छोटी सी लापरवाही ही उनके लिए खतरा साबित हो जाती है। लेकिन अब इन्ही खतरों और दुर्घटनाओं से बचने के लिए एक ऐसा हेलमेट आया है, जो आपको दुर्घटना से तो बचाएगा ही साथ ही और भी कई फायदे आपको देगा। जानिए इस हेलमेट की खासियत के बारे में…
1694432599 best road trips in india
हेलमेट की खासियत
बता दें, आरके केसरी और उनकी टीम ने दो सालों की कठिन मेहनत ने दो साल तक मेहनत करने के बाद इस हेलमेट को बनाया। ये इस कंपनी का पहला प्रोडक्ट स्मार्ट हेलमेट है। वहीं जब बात इस हेलमेट की खासियत की आती है तो पहले बता दें कि देखने में तो बिल्कुल आम हेलमेट जैसा होता है लेकिन इसकी खासियत इतनी है कि आप भी कहेंगे क्या बात हैं। इस हेलमेट की पहली खासियत है कि आप जितना चाहें जोर से इस हेलमेट को जमीन पर पटक सकते हैं, लेकिन यह टूटेगा नहीं। वहीं दूसरी खासियत है कि जबतक आप इस हेलमेट को पहनेंगे नहीं, आपकी बाइक स्टार्ट नहीं होगी। और सबसे बड़ी बात अगर गलती से आपने अपनी चाबी बाइक में छोड़ दी, फिर भी कोई आपकी बाइक चुरा नहीं सकता है। क्योंकि बाइक तभी स्टार्ट होगी, जब आप इस हेलमेट को पहनेंगे।
हेलमेट की कीमत 
इतनी खासियत से परिपूर्ण इस हेलमेट की कीमत आम लोगों की जेब पर बोझ नहीं डालती है, बता दें, इस हेलमेट की कीमत महज 1400 रुपये है। वहीं स्मार्ट हेलमेट को आपको चार्ज करना होगा। वहीं एक बार चार्ज करके ये 10 दिन तक इस्तेमाल कर सकते है। 
1694432698 vega 20helmet 20for 20men1674651205157
चार युवाओं ने बनाया स्मार्ट हेलमेट
बता दें, इस स्मार्ट हेलमेट को टीम टेकवर्ड ने बनाया है। इन चार युवाओं की इस टीम में आरके केसरी, यश केसरी, प्रिया सिंह और रोशनी भारती शामिल हैं। आपको बताते चले कि, इस हेलमेट को बनाने का आइडिया आरके केसरी को तब आया जब उनको रिसीव करने आ रहा उनके दोस्त की मौत रोड एक्सिडेंट में हो गई, उसने हेलमेट नहीं पहना था। इस हादसे ने आरके को बहुत परेशान कर दिया। उन्होंने बताया कि अगर मेरा दोस्त उस दिन हेलमेट लगाकर रखता तो शायद वह आज जिंदा होता। उसी दिन उन्होंने ठान लिया था कि एक दिन ऐसा हेलमेट बनाऊंगा, जिसे बिना पहने बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी। आज वह सपना पूरा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।