भारतीय रेल यह सिर्फ नाम नहीं भारत में रहने वाले सभी लोगों की जीवन रेखा बन चुकी है। भारतीय रेल के बिना भारत में कहीं भी आना-जाना काफी कठिन हो जाता है। आज भी जब कहीं दूर घूमने की बात आती है तो सबसे पहले रेलगाड़ी का ही नाम आता है। भारतीय सिनेमा जगत ने भी भारतीय रेल को अपने हिस्से में शामिल करके काफी अच्छे-अच्छे गाने और फिल्मों का निर्माण किया है। भारत की विकास की सीढ़ी में भारतीय रेलवे का बहुत बड़ा योगदान है।
अब भारतीय रेल में काफी बदलाव किए जा रहे हैं और इसको अब समय के साथ बदलते हुए रूप में देखा जा सकता है। आज की खबर में हम आपको भारतीय रेल से जुड़े कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जो आपको बिल्कुल पता नहीं होंगे। क्या आपको पता है भारतीय रेलवे का सबसे छोटा नाम वाला स्टेशन कौन सा है अगर नहीं तो खबर को पूरा पढ़े।
भारत के सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन
भारतीय रेलवे के बारे में ऐसे तो बहुत चीजें है, जिनको जानने में काफी मजा मजा अता हैं। आपको बता दें भारत का सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन देश के ओडिसा राज्य में पड़ता हैं और इस रेलवे स्टेशन का नाम ईब हैं और इंग्लिश में इसको के नाम से जानते है। अपने नाम के वजह से ये देश-दुनिया में काफी ज्यादा फेमस है।
भारत के सबसे बड़े नाम वाला रेलवे स्टेशन
देश के सबसे बड़े नाम वाले रेलवे स्टेशन का वेंकटनरसिम्हाराजुवारीपेटा है। इंग्लिश में इस रेलवे स्टेशन के नाम में सभी अल्फाबेट में अक्षर शामिल होते है। ये रेलवे स्टेशन तमिलनाडु के बॉर्डर पर पड़ता है।
अपने नाम के वजह से इन दोनों रेलवे स्टेशन को पूरे देश में खूब जाना जाता है। वैसे अब हाल ही में वंदे भारत के एक नए रूप के सामने आने से लोगों के खूब रिएक्शन सामने आए है। बताया जा रहा है कि नए वंदे भारत के रेक को तिरंगे के रंग पर कलर दिया है।