आवारा पशुओं के लिए स्लाॅटर हाउस जरुरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आवारा पशुओं के लिए स्लाॅटर हाउस जरुरी

NULL

हरिद्वार : जिलाधिकारी दीपक रावत की अध्यक्षता में जिला पशु क्रूूरता निवारण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के लिए नामित उपाध्यक्ष एसएसपी की प्रतिनिधि के रूप में एएसपी रचिता जुयाल, उत्तराखंड पशु कल्याण बोर्ड देहरादून से आये प्रभारी अधिकारी डा. आशुतोष जोशी, नगर आयुक्त रूड़की अशोक कुमार पाण्डेय, वन विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने पशु कल्याण के लिए आवारा पशुओं के लिए कांजी हाउस तथा मांस विक्रेताओं के लिए स्लाॅटर हाउस को नितांत आवश्यक बताया।

डीएम ने नगर आयुक्त नितिन भदौरिया सहित समस्त स्थानीय निकायों व पंचायतों को निर्देश दिये कि वह अपने क्षेत्रो में कांजी हाउस, स्लाॅटर हाउस अनिवार्य रूप से बनायें। श्री भदौरिया ने डीएम को अवगत कराते हुए बताया कि कांजी हाउस, गौशाला एवं स्लाॅटर हाउस जिले में बनाये जाने के प्रस्ताव निगम द्वारा शासन को प्रेषित किये जा चुके है, प्रस्तावों के लिए बजट की मांग भी की गयी है। शीघ्र ही इस पर निर्णय हो जाने की सम्भावना है।

जिलाधिकारी ने गौवंश संरक्षण और संवर्धन के लिए निजि गौशाला संचालकों, तथा सरकारी सहायता प्राप्त कर रही गौशाला संचालकों से कहा कि जिला प्रशासन के पास अपना कांजी हाउस तैयार होने तक वह प्रशासन द्वारा तस्करों से छुडा़यी गयी गायों को अपने यहां देखभाल करें। जिस पर सभी गौशाला संचालकों ने सहमती जतायी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी वीसी कर्णाटका ने बताया कि जनपद में पर की जाने वाली क्रूरता का निवारण करने के लिए जनपद के अनेक एनजीओ की सहायता भी ली जा रही है। राज्य सहायता प्राप्त गौशलाओें को चारा, देखभाल आदि मद में आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।