देश में अराजकता की स्थिति - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश में अराजकता की स्थिति

NULL

देहरादून/हल्द्वानी : उत्तराखंड कांग्रेस ने यहां राजधानी सहित सभी जिला मुख्यालयों पर सामाजिक सौहार्द की रक्षा के लिए एकदिवसीय प्रदेशव्यापी उपवास रखा । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर हुए इस कार्यक्रम के तहत पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में यहां गांधी पार्क में इकट्ठा हुए और उपवास रखा । इस अवसर पर सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा देश का सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि दो अप्रैल को देश के विभिन्न हिस्सों में हुई घटनाओं से देश का सामाजिक सौहार्द बिगडा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी जाति धर्मों को साथ लेकर देश का सामाजिक सौहार्द बनाये रखना अपनी जिम्मेदारी समझती है तथा इस मुश्किल समय में राष्ट्र की अगुवाई करने के लिए यह और भी महत्वपूर्ण हो गया है।

इस दौरान पूर्व काबिना मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, ब्लॉक प्रमुख भोला दत्त भट्ट, मंडी समिति सभापति सुमित हृदयेश, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, हेमंत बगड्वाल, प्रयाग भट्ट, खजान पांडे, ललित जोशी, अब्दुल मतीन सिद्दीकी, हरीश मेहता, संजय किरौला, किरन मेहरा, नीलू नेगी, भागीरथी बिष्ट, किरन डालाकोटी, जया कर्नाटक, शोभा बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– सुनील, संजय तलवाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।