स्टेज पर भाभी ने किया ऐसा नागिन डांस, देखकर आप कभी नहीं भूलेंगे- देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्टेज पर भाभी ने किया ऐसा नागिन डांस, देखकर आप कभी नहीं भूलेंगे- देखें वीडियो

हाल ही में एक महिला के नागिन डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा

शादियों या पार्टियों में डांस का तड़का न हो तो सब कुछ फीका सा लगता है। लोग तमाम रस्मों के बीच डांस करने का मौका नहीं छोड़ते हैं। महिलाएं हों या बच्चे या बुजुर्ग जब भी उन्हें डांस करने का मौका मिलता है तो वो हंगामा करने लगते हैं। अभी तक आपने सिर्फ लड़कों या बड़ों को ही नागिन डांस करते देखा होगा, लेकिन आपने कभी नहीं देखा होगा कि कोई महिला नागिन डांस करती है। 
1684668509 de
सोशल मीडिया पर एक देसी भाभी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने डांस से कहर बरपा रखा है। मौका किसी शादी समारोह का लग रहा है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने डांस करना शुरू किया, उसने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। भाभी के इस डांस वीडियो ने तो इंटरनेट पर तहलका ही मचा दिया है और भाभी के इस डांस पर लोग मजकर रिएक्ट कर रहे हैं।
1684668504 untitled project (1)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो किसी शादी समारोह का लग रहा है। इसमें कई महिलाएं स्टेज पर डांस करने आती हैं। बैकग्राउंड में ‘मैं नागिन तू सपेरा’ गाना बज रहा है। इस पर महिलाएं नाचने लगती हैं। तभी कैमरे का फोकस देसी भाभी पर पड़ता है। वो इस गाने पर नागिन की तरह डांस करने लगती हैं और फर्श पर लेटकर डांस करने लगती हैं।

नागिन डांस के अलावा देसी भाभी ने अपने जबरदस्त डांस से सबका दिल जीत लिया। उनके डांस ने वहां मौजूद लोगों को भी उन्हीं की तरह डांस करने पर मजबूर कर दिया। वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही लोग भी झूमने पर मजबूर हो गए। देसी भाभी का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।
1684668564 screenshot 1
1684668570 screenshot 2
1684668574 screenshot 3
1684668578 screenshot 4
1684668583 screenshot 5
वीडियो में देखा जा सकता है कि भाभी ने हरे रंग का सूट पहन रखा है और कैसे वो घूंघट पहनकर डांस में खो गईं। इस दौरान एक पल के लिए किसी की निगाहें उनपर से नहीं हटी। इस पर नेटिजन्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है, ‘भाभी ने आग लगा दी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘डांस देख एक दिन हो गया।’ बता दें कि वीडियो को अब तक सैकड़ों व्यूज मिल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।