शादियों या पार्टियों में डांस का तड़का न हो तो सब कुछ फीका सा लगता है। लोग तमाम रस्मों के बीच डांस करने का मौका नहीं छोड़ते हैं। महिलाएं हों या बच्चे या बुजुर्ग जब भी उन्हें डांस करने का मौका मिलता है तो वो हंगामा करने लगते हैं। अभी तक आपने सिर्फ लड़कों या बड़ों को ही नागिन डांस करते देखा होगा, लेकिन आपने कभी नहीं देखा होगा कि कोई महिला नागिन डांस करती है।
सोशल मीडिया पर एक देसी भाभी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने डांस से कहर बरपा रखा है। मौका किसी शादी समारोह का लग रहा है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने डांस करना शुरू किया, उसने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। भाभी के इस डांस वीडियो ने तो इंटरनेट पर तहलका ही मचा दिया है और भाभी के इस डांस पर लोग मजकर रिएक्ट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो किसी शादी समारोह का लग रहा है। इसमें कई महिलाएं स्टेज पर डांस करने आती हैं। बैकग्राउंड में ‘मैं नागिन तू सपेरा’ गाना बज रहा है। इस पर महिलाएं नाचने लगती हैं। तभी कैमरे का फोकस देसी भाभी पर पड़ता है। वो इस गाने पर नागिन की तरह डांस करने लगती हैं और फर्श पर लेटकर डांस करने लगती हैं।
नागिन डांस के अलावा देसी भाभी ने अपने जबरदस्त डांस से सबका दिल जीत लिया। उनके डांस ने वहां मौजूद लोगों को भी उन्हीं की तरह डांस करने पर मजबूर कर दिया। वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही लोग भी झूमने पर मजबूर हो गए। देसी भाभी का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि भाभी ने हरे रंग का सूट पहन रखा है और कैसे वो घूंघट पहनकर डांस में खो गईं। इस दौरान एक पल के लिए किसी की निगाहें उनपर से नहीं हटी। इस पर नेटिजन्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है, ‘भाभी ने आग लगा दी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘डांस देख एक दिन हो गया।’ बता दें कि वीडियो को अब तक सैकड़ों व्यूज मिल चुके हैं।