ऑस्ट्रेलिया में सिख समुदाय ने आग से निपटने के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, दमकल कर्मियों तक पहुंचाया खाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑस्ट्रेलिया में सिख समुदाय ने आग से निपटने के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, दमकल कर्मियों तक पहुंचाया खाना

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में एक बार फिर से खतरनाक आग लग गई है। जिसके बाद इमरजेंसी का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में एक बार फिर से खतरनाक आग लग गई है। जिसके बाद इमरजेंसी का ऐलान सीजन में दूसरी बार सरकार ने किया है।  जंगलों में लगी यह भयानक आग अब फैल कर शहरों की ओर आ रही है। जंगलों की फैली हुई आग को अब बुझाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन सारी कोशिशें करने में लगा हुआ है। इस समसय 2000 से भी ज्यादा दमकलकर्मी आग  बुझाने के लिए दिन रात मोर्चा संभाल रहे हैं। 
1577184966 australia jungle fire
इसी बीच भारतीय सीखों ने एक बार फिर से ऐसा काम किया है जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। दरअसल दमकलकर्मियों के लिए मेलबर्न में रहने वाले सिख लोगों ने मदद का हाथ उनकी तरफ बढ़ाया है। बीते रविवार को मेलबर्न में फायर फाइटर जो कि आग बुझा रहे हैं उन्हें लगभग 700 किमी तक गाड़ी चलाकर खान पहुंचाया है। 
1577184837 sikh community help sydeny fire fighters
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के बुशफायर इलाके में आग बुरी तरह से फैल गई है। एहतियात के तौर पर इलाके में रह रहे लोगों को सिडनी भेज रहे हैं। दिन-रात आग बुझाने में अधिकतर दमकलकर्मी काम कर रहे हैं। इस पर सिख समुदाय के सेक्रेटरी गुरजीत सिंह ने कहा कि जब ऑस्ट्रेलिया हम आए थे तब सिर्फ दो ही बैग उनके पास थे। 
1577185003 sikh community help sydeny fire fighters in australia
उन्होंने कहा कि अब हमारे पास बहुत कुछ है और इस देश ने बहुत कुछ हमें दिया है। ऐसे समय में हम लोगों की मदद कर सकते हैं और यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया की इस स्थिति में हम उनके साथ खड़े हुए हैं। आग बुझाने की ट्रेनिंग भी हम ले रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कोई भी आपात स्थिति हमारे सामने खड़ी हो जाए तो हम उसे निपट सकें। 
1577185036 sikh community help sydeny fire fighters in australia
इस समय ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग तेजी से फैलनी शुरु हो गई है। एक-दूसरे को यहां पर रह रहे लोग बहुत सहयोग दे रहे हैं। हाल ही  में जंगल की आग बुझाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टॉनी एबॉट भी फायर फाइटर्स की मदद करने के लिए पहुंचे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।