हाई हील्स पहनने से ब्लड वेसल्स ब्लॉक के साथ ये होते हैं साइड इफेक्ट्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हाई हील्स पहनने से ब्लड वेसल्स ब्लॉक के साथ ये होते हैं साइड इफेक्ट्स

हाई हील की सैंडिल अगर आप किसी खास अवसर पर पहनती हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं होती।

हाई हील की सैंडिल अगर आप किसी खास अवसर पर पहनती हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं होती। लेकिन अगर आप  इसको रोजनाना नियमित रूप से पहनती हैं तो इसका आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। 
1578661420 high heels
हाई हील्स अगर आप काफी समय तक पहने रखते हैं तो आपको कई तरह की परेशानियों का सामना कुछ समय बाद करना पड़ सकता है। हाई हील्स को आप हर दिन के फुटवेअयर की तरह पहनती हैं तो इससे पहले आप इसके उन साइड इफेक्ट्स के बारे में जान लें जो खतरनाक हो सकते हैं। 
असर होता है स्पाइन और घुटनों में

1578661460 knee
स्पाइन के डिस्टर्ब होने का डर हाई हील की सैंडिल पहनने से होता है। इसके अलावा घुटनों पर भी हाई हील की सैंडिल पहनने से बुरा प्रभाव होता है इससे आपके घुटनों में दर्द की समस्या पैदा हो सकती है। इतना ही नहीं वजन का संतुलन भी हाई हील पहनने से बिगड़ जाता है और इससे ज्वाइंट्स और हड्डियों पर उलटा प्रभाव होता है। 
आपका पॉश्चर बिगड़ सकता है

1578661558 high heels
आपके पैरों पर भी हाई हील्स पहनने से दबाव पड़ता है। हाई हील्स पहनने से शरीर का ऊपरी हिस्सा संतुलन बनाए रखने की कोशिश करता है। लेकिन इसका बैलेंस बनाने के चक्कर में कई बार आप अजीबोगरीब तरीके से खड़े हो जाते हैं और आपकी बॉडी का पॉश्चर इस वजह से बिगड़ जाता है। 
दर्द होता है पीठ के निचले हिस्से में

1578661588 back pain
नॉर्मल हील या फ्लैट फुटवेअर में जितना आराम पैरों को मिलता है उतना हाई हील्स में नहीं मिल पाता। हाई हील्स पैरों को अच्छे से सपॉर्ट नहीं करती हैं जिसकी वजह से पीठ में दर्द, सूजन और अकड़न हो जाती है। इससे राहत के लिए हाई हील की जगह डॉक्टर आरामदायक स्लीपर या सैंडल पहनने के लिए आपको कहते हैं। 
ब्लॉक हो सकती हैं रक्त वाहिकाएं

1578661645 high heels
पैरों की हड्डियों और उंगलियों में तनाव हाई हील्स से पैदा हो जाता है इसकी वजह से ब्लॉक हो जाते हैं ब्लड वेसल्स। साथ ही रक्त वाहिकाएं भी कुछ गंभीर परिस्थितियों में टूट जाती हैं। इस वजह से पैरों में असहनीय दर्द होता है और बेचैनी पैरों में हो जाती है। इसलिए हाई हील जितना हो सके आप ना पहने तो ही बेहतर होगा। 
हाइपरटेंशन होता है उंगलियों में

1578661693 hypertention
हाइपर टेंशन होता है हाई हील्स पहनने से। डॉक्टर्स का ऐसा मानना है। हील जितनी ऊंची होती है उतना ही भार पैरों के आगे वाले हिस्से में पड़ता है। पैरों में थकान और दर्द इससे होता है और समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।