अगर आप भी पीते हैं फ्रिज का चिल्ड पानी तो हो जाइए सावधान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अगर आप भी पीते हैं फ्रिज का चिल्ड पानी तो हो जाइए सावधान

गार्मियों के दिनों में ज्यादातर लोग एकदम ठंडा पानी पीना पसंद करते हैं। बता दें कि ठंडा पानी

गार्मियों के दिनों में ज्यादातर लोग एकदम ठंडा पानी पीना पसंद करते हैं। बता दें कि ठंडा पानी पीने में अच्छा जरूर लगता हो लेकिन वहीं ये सेहत के लिए काफी हानिकारक होता है। सिर्फ गले को तर करने के लिए हम केवल तीन से चार महीने तक ये फ्रिज का चिल्ड पानी पीकर अपनी बॉडी को पूरी तरह से डैमेज करते रहते हैं। कई सारे लोगों को इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होने की वजह से वह लगातार ठंडे पानी को शॉक से पीते रहते हैं। लेकिन आज आप जान लें इनके नुकसान के बारे में। 

1.डाइजेशन खराब

डाइजेशन हमेशा बॉडी के नॉर्मल टेम्परेचर पर ठीक रहता है। लेकिन ठंडा पानी पीने से कब्ज की समस्या हो सकती है। क्योंकि चिल्ड पानी शरीर में सारी चीजों को जाम कर देता है।
1562674078 2019 1image 16 37 184923380digestivesystem ll

2.मोटापा 

अगर आप वर्कआउट कर रहे हैं तो ठंडा पानी बिल्कुल अवॉइड करें। क्योंकि ये मोटापे को जमा देता है जो मोटापा कम नहीं होने देता है।
1562674150 duniyapost 1

3.बॉडी में एनर्जी की कमी

ठंडा पानी पीने से एनर्जी शरीर में एनर्जी की कमी हो जाती है और आप लेजी फील करते हैं।
1562674198 screenshot 5

4.भूख कम लगना

ठंडे पानी का सेवन करने से शरीर में पित्त की कमी हो जाती है जिससे भूख लगना कम हो जाती है।
1562674236 diarrhea and loss of appetite thumb

5.स्किन संबंधी परेशानी

ज्यादा ठंडा पानी पीते रहने से चेहरा खराब हो जाता है फिर एलर्जी,रेशेज और पिम्पल्स की परेशानी होने लगती है। 
1562674289 pimples

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।