मार्केट में आया शॉकिंग चाट, समोसे के इस अवतार ने लोगों को किया हैरान -Blueberry Samosa Viral Video
Girl in a jacket

मार्केट में आया शॉकिंग चाट, समोसे के इस अवतार ने लोगों को किया हैरान

Blueberry Samosa Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन खाने पीने के साथ कई तमाम तरह के एक्सपेरिमेंट होते हुए आपने खूब देखा होगा। वहीं इन दिनों समोसे का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। हालांकि इसे समोसे को लेकर आपका क्या कहना है, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Blueberry Samosa Viral Video

चार्ट लवर्स के लिए है ये वीडियो

आपने कई फूड एक्सपेरीमेंट देखेंगे होंगे जिसमें आप ऑरियो मैगी’ से ‘गुलाबजामुन बर्गर’ तक देखने को मिल जाएगा। लेकिन इस बार चार्ट लवर्स (Blueberry Samosa Viral Video) के लिए एक नया एक्सपेरिमेंट सामने आया है। दरअसल आम इंसान का सबसे चहेता स्नैक समोसा भी फ्यूजन फूड ट्रेंड की भेंट चढ़ चुका है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Youthbitz Food (@youthbitz)

Courtesy: ये वीडियो @youthbitz अकाउंट ने शेयर किया है।

ब्लूबेरी समोसा एक्सपरमेंट वायरल

आपने अभी तक आलू-प्याज, मटर या चिकन स्टफिंग वाले समोसे ही खाए होंगे। लेकिन अब मार्केट में ब्लूबेरी समोसा समोसा भी आ चुका है। इस नीले रंग के (Blueberry Samosa Viral Video) समोसे के अंदर ब्लूबेरी की स्टफिंग की गई है। वीडियो में एक लड़की ब्लूबेरी समोसा खाती है और कहती है कि उसे ये बिल्कुल पसंद नहीं आया। इस कॉम्बिनेशन को देखकर इंटरनेट यूजर्स भी सदमे में आ चुके हैं।

Blueberry Samosa Viral Video

लोगों के आए ऐसे रिएक्शन

इंस्टाग्राम पर youthbitz नामक एक हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है – क्या आप एक बार इसे खाना चाहेंगे? इस वीडियो को चार जनवरी को शेयर किया गया था और अभी तक इसे 33 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। कुछ लोग इस नीले रंग (Blueberry Samosa Viral Video) के समोसे को कोई दूसरा नाम देने की बात कर रहे हैं, तो कुछ उस लड़की को शुक्रिया कह रहे हैं, जिसने खुद ये समोसा खाकर उनका टेस्ट बिगड़ने से बचा लिया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।