Shivaji Maharaj History: छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में जाने कुछ रोचक किस्से - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shivaji Maharaj History: छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में जाने कुछ रोचक किस्से

छत्रपति शिवाजी महाराज को शिवाजी या शिवाजी राजे भोसले के नाम से भी जाना जाता है

chhatrapati shivaji maharaj 🙏🏻🙏🏻 1

शिवाजी बहुत बुद्धिमान थे और उन्हे यह कतई मंजूर नहीं था की लोग जात पात के झगड़ों में उलझे रहे। वह किसी भी धर्म के खिलाफ नही थे

fa574370 fd04 4f0c 80f6 6e87bd6123d4

उन्होंने एक शक्तिशाली नौसेना का निर्माण किया था। इसलिए उन्हें भारतीय नौसेना के पिता के रूप में जाना जाता है

Chhatrapati Shivaji Maharaj Wallpaper

शिवाजी युद्ध की रणनीति बनाने में माहिर थे और सीमित संसाधनों के होने के बावजूद छापेमारी युद्ध कौशल का परिचय उन्होने तब दिया जब बहुत ही कम उम्र मात्र 15 साल में ‘तोरना’ किले पर कब्जा करके बीजापुर के सुल्तान को पहला तगड़ा झटका दिया था

Chatrapati Shivaji Mahat

क्या आप जानते है कि बीजापुर को जीतने के लिए शिवाजी ने औरंगजेब की सहायता के लिए हाथ आगे भड़ाया था। पर ऐसा हो ना सका क्योंकि अहमदनगर के पास मुगल क्षेत्र में दो अधिकारियों ने छापा मार दिया था

Shivaji maharaj

वह शिवाजी थेजिन्होंने मराठों की एक पेशेवर सेना का गठन किया। इससे पहले मराठों की कोई अपनी सेना नही थी

Raigad

 वह महिलाओं के सम्मान के कट्टर समर्थक थे। शिवाजी ने महिलाओं के खिलाफ दृढ़ता से उन पर हुई हिंसा या उत्पीड़न का विरोध किया था

19 images download 19 February Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti shivjayanti maharashtra shivajimaharaj shivaji maharaj

पन्हाला किले की घेराबंदी से भागने में शिवाजी कामियाब हुए थे।

19 images download 19 February Chhatrapati…

वह गुरिल्ला युद्ध के प्रस्तावक थे। उनको पहाडों का चूहा कहा जाता था क्योंकि वह अपने इलाके की भूगोलिक,गुरिल्ला रणनीति या गनिमी कावा जैसे की छापा मरना, छोटे समूहों के साथ दुश्मनो पे हमला करना आदि अच्छी तरह से वाकिफ थे

chhatrapati shivaji maharaj 🙏🏻🙏🏻

उनकी खासियत थी की वह अपने राज्य के लिए बादमें लड़ते थे पहले भारत के लिए लड़ते थे

छत्रपती शिवाजी महाराज Chhatrapati Shivaji Maharaj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।