सावन का महीना भगवान शिव को अतिप्रिय होता है और इस महीने पूजा में उन्हे इनकी प्रिय चीजें चढ़ाई जाती हैं। सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से भगवान शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं।
सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार का विशेष महत्व होता है। सावन में पड़ने वाल सोमवार में विशेष पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है। लेकिन पूजा में यदि शिवजी को उनकी प्रिय चीजें अर्पित की जाए तो भगवान शीघ्र प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं। जानते हैं वो कौन सी चीजें है, जिन्हें पूजा में चढ़ाने भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सारी मनोकामनाए पूरी करते हैं। इसलिए सावन में सोमवारी पूजा करते समय पूजा में इन चीजों को जरूर शामिल करें।
सोमवार व्रत की विधि- नारद पुराण के अनुसार सोमवार व्रत में व्यक्ति को प्रातः स्नान करके शिव जी को जल और बेल पत्र चढ़ाना चाहिए तथा शिव-गौरी की पूजा करनी।शिव पूजन के बाद सोमवार व्रत कथा सुननी चाहिए। इसके बाद केवल एक समय ही भोजन करना चाहिए।
पूजा में शामिल करें
कहा जाता है कि सावन के सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। सोमवार की पूजा के दौरान भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं। इसके अलावा पूजा सामग्री में आप धतूरे का फूल भी जरूर चढ़ाएं। भगवान शिव को भांग धतूरा बेहद प्रिय है।
शिवजी को चढ़ाएं ये फूल
शिव जी को शमी, बेला और अलसी के फूल बेहद प्रिय होते हैं। इसके अलावा आप कनेर के फूल, चमेली के फूल, जूही के फूल और सेफद फूल से भी सोमवारी के दिन भगवान शिवजी की पूजा कर सकते हैं। इसलिए सावन में भगवान शिव की पूजा में ये फूल जरूर चढ़ाने चाहिए।
सावन हिंदू धर्म का पवित्र माह माना गया है। इस माह सुबह जल्दी उठना चाहिए और प्रतिदिन स्नान के बाद भगवान शिवजी की घर या मंदिर में पूजा करनी चाहिए। इस माह अधिक से अधिक शिवजी का ध्यान करें। सावन माह में पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार को व्रत रखें। इस समय शिव मंत्र और शिव चालीसा का पाठ करना भी उत्तम माना गया है। सावन में प्रत्येक व्यक्ति को सात्विक भोजन का सेवन करना चाहिए और मांस मदिरा से दूरी बना लेनी चाहिए।