सोमवार व्रत से प्रसन्न होंगे शिव, पूरी होगी मनोकामना,पूजा में जरुर शामिल करें ये एक चीज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोमवार व्रत से प्रसन्न होंगे शिव, पूरी होगी मनोकामना,पूजा में जरुर शामिल करें ये एक चीज

सावन का महीना भगवान शिव को अतिप्रिय होता है और इस महीने पूजा में उन्हे इनकी प्रिय चीजें

सावन का महीना भगवान शिव को अतिप्रिय होता है और इस महीने पूजा में उन्हे इनकी प्रिय चीजें चढ़ाई जाती हैं। सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से भगवान शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं।
1688618336 sawan2
सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार का विशेष महत्व होता है। सावन में पड़ने वाल सोमवार में विशेष पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है। लेकिन पूजा में यदि शिवजी को उनकी प्रिय चीजें अर्पित की जाए तो भगवान शीघ्र प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं। जानते हैं वो कौन सी चीजें है, जिन्हें पूजा में चढ़ाने भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सारी मनोकामनाए पूरी करते हैं। इसलिए सावन में सोमवारी  पूजा करते समय पूजा में इन चीजों को जरूर शामिल करें।
1688618355 sawan
सोमवार व्रत की विधि- नारद पुराण के अनुसार सोमवार व्रत में व्यक्ति को प्रातः स्नान करके शिव जी को जल और बेल पत्र चढ़ाना चाहिए तथा शिव-गौरी की पूजा करनी।शिव पूजन के बाद सोमवार व्रत कथा सुननी चाहिए। इसके बाद केवल एक समय ही भोजन करना चाहिए।
1688618539 sa
पूजा में शामिल करें 
कहा जाता है कि सावन के सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। सोमवार की पूजा के दौरान भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं। इसके अलावा पूजा सामग्री में आप धतूरे का फूल भी जरूर चढ़ाएं। भगवान शिव को भांग धतूरा बेहद प्रिय है।
शिवजी को चढ़ाएं ये फूल
शिव जी को शमी, बेला और अलसी के फूल बेहद प्रिय होते हैं। इसके अलावा आप कनेर के फूल, चमेली के फूल, जूही के फूल और सेफद फूल से भी सोमवारी के दिन भगवान शिवजी की पूजा कर सकते हैं। इसलिए सावन में भगवान शिव की पूजा में ये फूल जरूर चढ़ाने चाहिए।
1688618568 sa1
सावन हिंदू धर्म का पवित्र माह माना गया है। इस माह सुबह जल्दी उठना चाहिए और प्रतिदिन स्नान के बाद भगवान शिवजी की घर या मंदिर में पूजा करनी चाहिए। इस माह अधिक से अधिक शिवजी का ध्यान करें। सावन माह में पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार को व्रत रखें। इस समय शिव मंत्र और शिव चालीसा का पाठ करना भी उत्तम माना गया है। सावन में प्रत्येक व्यक्ति को सात्विक भोजन का सेवन करना चाहिए और मांस मदिरा से दूरी बना लेनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।