अगर आप भी कर रहें हैं शिमला घूमने जाने कि प्लनिंग तो ये खबर जरूर पढ़ें, प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अगर आप भी कर रहें हैं शिमला घूमने जाने कि प्लनिंग तो ये खबर जरूर पढ़ें, प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

दिल्ली की इस चिलमिलाती हुई गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी काफी बड़ी संख्या में पहाड़ों की

दिल्ली की इस चिलमिलाती हुई गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी काफी बड़ी संख्या में पहाड़ों की रानी शिमला घूमने के लिए निकल रहे हैं। लेकिन हालत ये है कि शहर पर्यटक वाहनों की भारी आमद से यातायात की स्थिति बिगड़ गई है। वहीं ट्रेफिक जाम के आगे प्रशासन भी घुटने टेक चुका है। स्थानीय लोगों और सैलानियों को इस परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। यदि आप भी इन दिनों शिमला टूर पर जाने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके के लिए ही है।
1560341263 shimla 3n 4d tour package
बता दें कि प्रशासन ने चंडीगढ़ की ओर से आने और शिमला से आगे की जगहों पर आने वाले सैलानी वाहनों को शोघी से ही ढली होकर गंतव्य की ओर भेजने का निर्णय ले लिया है। ठीक इसी तरह शिमला से बाहर के स्टेशनों से आने वाले चंडीगढ़ की ओर की तरफ जाने वाले पर्यटक वाहन ढली से होते हुए शोघी की ओर चले जाएंगे।
1560341254 hill station of himachal
वहीं पिकअप गाडिय़ा प्रात:7 बजकर 45 मिनट से सुबह 10 बजे तक शहर में नहीें चलेंगे। क्योंकि इससे ट्रेफिक  की ज्यादा पेरशानी होती है। इसी कड़ी में 30 जून तक ताराहॉल स्कूल 10 मिनट पहले यानी सुबह के वक्त आठ बजे और ऑकलैंड स्कूल सुबह 8:30 बजे ही खुलेगा।
1560341295 screenshot 1
बतातें चलें कि  शिमला में सारे स्कूलों में जून के महीने के दौरान हर शनिवार को स्कूलों की छुट्टी रहेगी। प्रशासन का कहना यह है कि शनिवार को वीकेंड होता है और शहर में सैलानियों की भीड़ काफी ज्यादा होती है। ऐसे में इन्हीं सब चीजों को नजर में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।  
1560341327 shimla 759
अब से सर्कुलर रोड पर गाडिय़ां खड़ी करने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। शहर की पार्किंग पैक होने बाद टूटीकंडी पार्किंग को पर्यटक वाहनों के लिए ही खोला जाएगा। पर्यटकों को शहर में लाने और बाहर ले जाने के लिए टूटीकंडी से एचआरटीसी की टैक्सियां केवल 10-15 मिनट में चलेंगी। 
1560341367 screenshot 2
दिन के समय में शहर में निर्माण सामग्री ले जाने ट्रकों को सर्कुलर रोड पर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। डीसी शिमला अमित कश्यप ने बताया कि ये सभी नई व्यवस्था अभी से शिमला में लागू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।