शहनाज गिल जैसी फ्लॉलेस स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शहनाज गिल जैसी फ्लॉलेस स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स

बिग बॉस 13 से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी शहनाज गिल की खूबसूरती पर लाखों लोग फिदा हैं।

बिग बॉस 13 से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी शहनाज गिल की खूबसूरती पर लाखों लोग फिदा हैं। खास बात शहनाज अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा भी अक्सर चर्चा में छाई रहती हैं। अगर बात शहनाज के स्टाइल की करी तो उसका कोई जवाब नहीं है। इसके अलावा अपने चुलबुले अंदाज के लिए जाने जानी वाली शहनाज की बेदाग और ग्लोइंग स्किन स्किन के कायल हैं। वहीं कई लड़कियां तो एक्ट्रेस की खूबसूरत सी त्वचा का राज जानने के लिए बेताब रहती हैं। तो फिर देरी किस बात की आइये जान लेने हैं पंजाब की कैटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल के खास ब्यूटी टिप्स के बारे में…
1650544167 untitled 4
रोजाना खूब पानी पिएं
एक्ट्रेस का मानना है मेकअप करके कोई भी खूबसूरत लग सकता है, मगर नेचुरल ग्लो पाने के लिए स्किन को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी है। जिसके लिए रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बेहद जरूरी है। इसके अलावा डाइट में तरल पदार्थों को शामिल करें। नेचुरली ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ये सबसे सिंपल फंडा है। 
1650544216 6
हेल्दी डाइट है जरूरी 
शहनाज गिल ग्लोइंग स्किन के लिए हेल्दी डाइट फॉलो करती हैं। एक्ट्रेस का मानना कई बार ऑयली फूड त्वचा पर पिंपल्स निकलने का कारण बन जाता है। इसीलिए ऐसे भोजन से दूरी बनाकर रखें। इसके लिए वह अपनी डाइट में फल और हरी पत्तेदार सब्जियों को तवज्जो देती हैं।
1650544191 untitled 5
मेकअप के लिए बेसिक रूटीन अपनाएं 
मेकअप यूज करने से पहले शहनाज कभी भी मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलती हैं। एक्ट्रेस का कहना है कभी-कभी मेकअप की वजह से स्किन पर खुजली या फिर दाने निकलने लगते हैं, मगर सबसे पहले मॉइस्चराइजर लगाने से मेकअप का सीधा असर त्वचा पर नहीं होता।
1650544199 untitled 3
मेकअप करें रिमूव 
सोने से पहले शहनाज जरूर अपना मेकअप रिमूव करती हैं साथ ही फेस वाश करने के बाद स्किन को मॉइस्चराइज करती हैं। ऐसा करने से रातभर में त्वचा को भरपूर नरिशमेंट मिलता है। वहीं एक्ट्रेस सुबह उठकर सबसे पहले ठंडे तो कभी गुनगुने पानी से चेहरा धोती हैं। इससे रातभर में जमा तेल स्किन से रिमूव हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।