आँखों में दर्द को समझती रही मात्र इन्फेक्शन, लेकिन डॉक्टरों के खुलासे ने कर दिया हक्का-बक्का! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आँखों में दर्द को समझती रही मात्र इन्फेक्शन, लेकिन डॉक्टरों के खुलासे ने कर दिया हक्का-बक्का!

इंसान के शरीर में अंदर ही अंदर क्या चल रहा हैं ये उसे कई बार खुद भी पता

इंसान की बॉडी काफी कॉम्प्लेक्स से भरी होती हैं, उसके शरीर में अंदर क्या चल रहा हैं क्या नहीं ये उसे कभी-कबार खुद भी पता नहीं रहता हैं. अक्सर ऐसा कहा भी जाता है कि इंसान को अपनी बॉडी को मंदिर सा समझना चाहिए. अपनी बॉडी की कद्र करते हुए उसकी देखभाल करनी चाहिए. 
1688454671 hdcancereyecancercrop
अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो इसका अंजाम काफी खौफनाक हो सकता है. कई बार तो इंसान की जान पर बन आती है. ऐसा ही कुछ हुआ इंग्लैंड की रहने वाली मार्सिआ के साथ. कई दिनों से उसकी आंख में दर्द था. साथ ही उसे चीजें धुंधली नजर आ रही थी. ऐसे में उसने आई स्पेशलिस्ट के पास जाने का फैसला किया.
45 साल की मार्सिआ की आंखों में लंबे समय से दर्द था. साथ ही उसे देखने में भी दिक्कत हो रही थी. इसे मार्सिआ ने आई इन्फेक्शन समझ लिया. कई दिनों तक डॉक्टर के पास जाने का बहाना बनाने के बाद आखिरकार मार्सिआ ने आई स्पेशलिस्ट का अपॉइंटमेंट लिया. लेकिन जब उसकी जांच की गई तो पता चला कि उसकी आंखें बिलकुल ठीक है. उसकी आंख में कोई इन्फेक्शन नहीं है. आई इन्फेक्शन की जगह मार्सिआ को ब्रेन ट्यूमर था.
इन्फेक्शन नहीं बल्कि आँखों में था ट्यूमर 
1688454710 eye infection turns brain tumour 1
मार्सिआ को डॉक्टर्स ने बताया कि उसके दिमाग में बहुत बड़ा ट्यूमर हो गया था. ये ट्यूमर इतना बड़ा था कि मार्सिआ के आंखों की नस को दबा रहा था. इस वजह से उसे चीजें धुंधली नजर आ रही थी. गनीमत थी कि डॉक्टर्स ने ट्यूमर का पता इनिशियल स्टेज में लगा लिया. इससे इलाज में कोई दिक्कत नहीं हुई. जल्द ही मार्सिआ की सर्जरी की गई और अब वो बिलकुल ठीक है. अपनी स्टोरी के जरिये मार्सिआ ने अन्य लोगों को अवेयर किया. उसने बताया कि बॉडी के सिग्नल्स को इग्नोर ना करें. आपकी बॉडी सिग्नल देती है. उसे समझें और समय रहते अपना इलाज करवाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।