आज के समय में एक अच्छे जीवन यापन के लिए हर कोई एक ऐसी नौकरी करना चाहता हैं जिससे उसे अच्छी कमाई और एक लाइफ टाइम सिक्योरिटी मिल सके लेकिन ये भी एक कड़वा सच हैं कि आज जितने ज़्यादा लोग नौकरी की तलाश में हैं असल में तो नौकरियां उनके बारबार आधी भी नहीं हैं। तो ऐसे में लोगो को रोज़गार मिलेगा तो मिलेगा कैसे?
कई बार तो आपकी क्वालिफिकेशन के हिसाब से भी आपको मौका नहीं मिलता, मगर कई लोग ऐसे भी होते हैं जो कम क्वालिफिकेशन के बावजूद ऊंची सैलरी या कमाई कर रहे होते हैं। उन्हें देख कर तो आपका कॉन्फिडेंस और निचे जा गिर पड़ता हैं। अब इस महिला को ही देखिए- ट्रक चलाती है और हर महीने 63 लाख रुपये की कमाई कर लेती हैं। इतना ही नहीं, काम भी सिर्फ 6 महीने करना होता है, बाकी छह महीने आराम की ज़िन्दगी, रहना, खाना और घूमना सबकुछ मुफ्त। तो ज़रा सोचिये क्या चेन की ज़िन्दगी हैं न? महिला ने अपनी कहानी दुनिया के सामने शेयर की है और लोग इस जॉब के बारे में जानकर दंग हैं।
खूबसूरती की मलिका ट्रक ड्राइवर एशली ने बताया कि, ‘वह खनन उद्योग से जुड़ी हुई हैं और ट्रक से सफर करती रहती हैं. उन्हें दूरदराज के इलाकों में भी भेजा जाता है. लेकिन वह अपनी शर्तों पर जीवन जीती हैं. जब भी भुगतान और छुट्टी की बात आती है तो उन्हें उनके मुताबिक ही पे किया जाता है. इतना ही नहीं, हर महीने उन्हें बोनस भी मिलता है. एशली एक स्किल वर्कर हैं और टिकटॉक पर भी एक्टिव रहती हैं. उनके 70 हजार के करीब फॉलोअर्स हैं. कई बार वह सड़क पर जीवन के बारे में खुल कर बात करती हैं.’
यह पूरा साल जीने के लिए रहता हैं काफी
बता दे कि एशली ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में रहने वाली एक महिला हैं। जिसने एक वीडियो में बताया कि उन्हें केवल छह महीने काम करने के लिए 110000 डॉलर का भुगतान मिलता है। जिससे उनका जीवन यापन आलिशान तरीके से हो जाता हैं। इसके बाद छह महीने आराम करने को भी मिलता है। इस काम से तो आप एक मस्त जिंदगी जी सकते हैं। साथ ही अपनी इस वीडियो में एशली यह भी बताती हैं कि जब वह ट्रेनिंग पीरियड में थीं तो सालाना लगभग 94,000 डॉलर मिलते थे। जिसके बाद आज उन्हें हर घंटे 51.50 डॉलर यानी लगभग 4,200 रुपये कंपनी दे रही है। सामान्य आदमी के जीवन जीने के लिए यह बहुत बड़ी रकम भी है।
हर महीने मिलता हैं 2000 डॉलर बोनस
अब बात करे मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, एशली ने कहा- “मैं अभी जिस कंपनी के साथ काम कर रही हूं, वह हर महीने बोनस देती है, जो तकरीबन 2000 डॉलर होता है. इसे मिला दें तो हर साल की कमाई तकरीबन 122,000 डॉलर होगी.” बता दे की एशली के इस वीडियो को अब तक 40 हजार से भी ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कई लोगों ने कहा, मुझे भी ऐसी कोई जॉब मिल जाए तो मजा आ जाए. एक महिला ने कहा, मैं तो अच्छे अस्पताल में नर्स हूं लेकिन इतना नहीं कमा पाती. आप लकी हो।