शनिदेव का ये छोटा सा उपाय पूरी करेगा आपका सभी मनोकामना पूर्ण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शनिदेव का ये छोटा सा उपाय पूरी करेगा आपका सभी मनोकामना पूर्ण

दुनिया में हर इंसान की जिंदगी में दुख और परेशानी होती ही है। हर इंसान भगवान से यही

दुनिया में हर इंसान की जिंदगी में दुख और परेशानी होती ही है। हर इंसान भगवान से यही प्रार्थना करता है कि उसकी जिंदगी में सब कुछ ठीक हो जाए और उसकी जिंदगी पहले से बहुत अच्छी हो जाए। लेकिन इंसान की मनोकामना भगवान तभी पूरी करते हैं जब हम उन्हें अपनी पूजा-पाठ से खुश करते हैं। हम आज आपको शनिदेव को खुश करने का एक ऐसा उपाय बताएंगे जिसके बाद आपकी जिंदगी पहले से बहुत अच्छी हो जाएगी।

0521 shani dev

शनिदेव का यह उपाए करने से आपके जीवन में पॉजिटिवी आ जाएगी और आपके हर काम सफल हो जाएंगे। हम सब को ही पता है कि सारे देवताओं में शनिदेव बहुत शक्तिशाली माने जाते हैं। शनिदेव के प्रकोप से हम सब डरते हैं। लेकिन शनिदेव का गुस्सा जितना खतरनाक होता है उतना ही उनका आशीर्वाद सबसे ज्याद फलता और फूलता है। तो चलिए आज हम आपको शनिदेव को खुश करने के लिए एक खास उपाए बताने जा रहे हैं।

शनिदेव का यह उपाए पूरी कर देगा आपकी मनोकामना

हिंदू धर्म के मुताबिक शनिवार का दिन शनिदेव के लिए होता है। शनिदेव का यह उपाए आपको शनिवार के ही दिन करना है। शनिवार के दिन आप सुबह जल्दी उठ जाएं और फिर पीपल के 3 पत्ते तोड़ लें। एक बात का ध्यान रखना है कि पीपल के यह तीनों पत्ते कहीं से भी कटे या फटे हुए नहीं होने चाहिए। इसके साथ ही यह पत्ते सुखे भी नहीं होने चाहिए। पीपल के पत्ते ताजे और साबुत होने चाहिए। तीनों पत्तों को तोडऩे के बाद इन्हें शनिदेव के सामने रख दें। उसके बाद हर पत्ते के ऊपर एक तेल का दीपक जलाएं। तीन पत्तों पर तीन अलग-अलग दिए रखे जाएंगे।

peepal 1

उसके बाद अब आप एक दीपक में काले तिल डालें दूसरे दिपक में 1 रुपए का सिक्का डाल लें और तीसरे दीपक में कुछ चावल डाल दें। उसके बाद तीनों दीपक को पत्तों के समेत थाली में रख दें। उसके बाद आप उसी थाली से शनिदेव की आरती करें। शनिदेव की आरती खत्म होने के बाद उनके सामने माथा टेके फिर आप उन्हें अपनी परेशानी या फिर अपनी मनोकामना के बारे में बताएं। उसके बाद तीनों दीपक को आप शनिदेव के सामने ही जलता हुआ छोड़ दें।

Deepak

 उसके बाद उन तीनों दीपक की लो जब अपने आप बुझ जाएगी तो आप उनमें डली सामग्री को इस तरह से इस्तेमाल कर लें। पहले दीपक में जो आपने काले तिल डाले हुए थे उन सभी दानों को निकाल कर बाकी सभी दानों में मिला दें फिर उसे शनि मंदिर में चढ़ा दें। दूसरे दीपक में जो एक रुपए का सिक्का डाला था उसे आप अपने घर की तिजोरी में रख दें।

 

Tijori with money e1531142222400

ऐसा करने से आपके घर में हमेशा ही बरकत होगी। उसके बाद तीसरे दीपक में जो चावल डाले थे उन चावलों के दानों को बाकी चावलों में मिला थें और फिर उस चावलों में थोड़ी सी हल्दी भी मिला दें।

SONAM CHAWAL

उसके बाद आप उन चावलों को कौओं के सामने डाल दें। ऐसा करने से आपके जीवन में जो परेशानियां चल रही होंगी वह सारी खत्म हो जाएंगी। इसके साथ ही आपके जीवन में दुर्भाग्य भी भाग जाएगा। शनिवार के दिन जब आप यह उपाए करेंगे तो आपको शनिदेव के नाम का व्रत भी रखना होगा। इसके अलावा इस दिन आपको किसी भी प्रकार का कोई नशा नहीं करना होगा। अगर आप यह उपाए करते हैं तो आपके जीवन में सारी परेशानियां दूर भाग जाएंगी और सारी मनोकामना पूरी हो जाएंगी।

99379 4 020417125326

इस प्रभावशाली मंत्र को शनिवार के दिन सिर्फ 21 बार पढ़े,धन के साथ-साथ व्यक्ति भी होगा वश में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।