इस साल 3 जून को शानि जयंती मनाई जाएगी। शनिदेव सभी ग्रहों में सबसे निषक्ष न्याकारी होने के साथ-साथ वह सबसे ज्यादा खतरनाक ग्रहो में से एक माने जाते हैं। सूर्य पुत्र शनि देव गलत काम करने वाले लोगों से कभी भी खुश नहीं रहते हैं और वह ऐसे लोगों को कठोर दंड भी देते हैं। ऐसा माना जाता है कि लोगों को शनि जयंती के दिन कुछ भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जिससे कि शानिदेव उनसे नाराज हो जाएं। नहीं तो ऐसा व्यक्ति कंगाल भी हो सकता है।
ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक यदि कोई इंसान एक अच्छा जीवन व्यतीत करता है तो उसको जिंदगी में तीन बार शनि की दशा से जरूर गुजरना पड़ता है। पहली बार तो शनि इंसान के साथ खेलता है,दूसरी बार उस इंसान के जीवन में तूफान लाता है और तीसरी बार उसके सारा धन-दौलत को खत्म कर देता है। यही मुख्य वजह कि लोग खासतौर पर हर शानिवार के दिन शनि को शांत करने का प्रयास करते रहते हैं।
1.हमेशा याद रखें कि शनि जयंती के दिन कभी किसी को चांदी का आभूषण खरीदकर भेट न करें। ऐसा करने से इंसान के ऊपर कर्ज चढ़ जाता है।
2.शनि जयंती के दिन सफेद मोती खरीदकर किसी को उपहार करने से यंत्रों से होने वाली दुर्घटना के योग बनने लगते हैं।
3.शनि जयंती के दिन किसी को भी तांबे के बर्तन दान न करें। क्योंकि ऐसा करने से व्यक्ति को व्यापार में घटा होने लगता है।
4.शनि जयंती के दिन चांदी,लोहे या फिर स्टील से बनी कैंची खरीदकर किसी को भेंट न करें। क्योंकि ऐसा करने से रिश्तों में तनाव आने लगता है।
5.शनि जयंती के दिन किसी को भी लाल रंग के कपड़े खरीदकर उपहार देने से इंसान की सामाजिक छवि खराब होने लगती है।
6.ध्यान रहें शनि जयंती के दिन किसी को सफेद रंग के कपड़े उपहार में न दें। क्योंकि ऐसा करने से व्यक्ति को पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ता है।
7.शनि जयंती के दिन किसी भी व्यक्ति को बेवजह परेशान नहीं करना चाहिए और न ही झूठ बोलकर अपना काम करवाना चाहिए।
8.शनि जयंती के दिन यदि आप किसी को चमेली का इत्र गिफ्ट करते हैं तो आप कई अनेक रोगों से घिरने लगते हैं।
9.शनि जयंती के दिन किसी भी दूसरे व्यक्ति के जूते-चप्पल नहीं पहनने चाहिए।