मैच के समय शाहरुख की बेटी के जूतों ने खींचा दर्शको का ध्यान, कीमत जानकर रह जायेंगे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मैच के समय शाहरुख की बेटी के जूतों ने खींचा दर्शको का ध्यान, कीमत जानकर रह जायेंगे हैरान

NULL

बॉलीवुड सितारों की जिंदगी हम आम इंसान से काफी हद तक बेहतर होता है और इन्हीं वजहों से वह ऐसे महंगे-महंगे एक्सेसरीज पहनते हुए नजर आते हैं जिनको कोई आम इंसान खरीदने जाए तो 10 बार सोचे। जी हां हाल ही में शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान कोलकाता पहुंचे थे उनके टीम को सपोर्ट करने के लिए और दोनों स्टार्स के फोटो काफी वायरल हुए सोशल मीडिया साइट्स पर। Suhana Khan

आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स केकेआर ने अपना पहला मुकाबला होम ग्राउंड ईडन गार्डन में खेला । बता दें कि वहां पर टीम को खुद ही सपॉर्ट करने टीम के ओनर शाहरूख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ दिखे।

1558558612 4 83ऐक्टर संजय कपूर भी केकेआर का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेडियम में पहुंचे थे।मैच के दौरान सुहानाऔर शाहरूख दोनों ही टीम को चीयर करते नज़र आए। Suhana & Shahrukh Khanशाहरूख खान की बेटी सुहाना खान रविवार रात  यहां पर टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को चीयर कर रही थीं। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान उनके जूतों ने खींचा। Suhana Khan

बता दें कि उन्होंने इस शो के लिए खास Giuseppe Zanotti के Jennifer Wedge Sneakers चुने थे।
 Suhana & Shahrukh Khan

फैशन वेबसाइट्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन शूज की कीमत करीब 65 हजार रुपए है। सुहाना ने Giuseppe Zanotti के Jennifer Wedge Sneakers को डेनिम के साथ कैरी किया।

 Suhana & Shahrukh Khanअपर के रूप में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की व्हाइट वेस्ट पहनी थी और साथ में ब्लैक हुडी को भी कैरी किया था। Suhana & Shahrukh Khan

मैच के दौरान सुहाना के काफी अलग-अलग एक्सप्रेशंस देखने को भी मिले। जब उनके पापा की शाहरूख की टीम जीत गई तो वह खुशी से झूम उठीं।

देश की हर छोटीबड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।