दरवाजे पर कोई छोड़ गया गुलदस्ते के साथ कटा हुआ प्राइवेट पार्ट, शहर की पुलिस के भी उड़ गए होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दरवाजे पर कोई छोड़ गया गुलदस्ते के साथ कटा हुआ प्राइवेट पार्ट, शहर की पुलिस के भी उड़ गए होश

मेक्सिको में एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक फूल की दुकान के सामने कोई फूलों

लोग अपने चाहने वालों को सरप्राइज देते है ताकि वो उन्हें खुश कर सके। हर किसी का सरप्राइज देने का तरीका अलग होता है। कोई मंहगे गिफ्ट देता है तो कोई फूलों का गुलदस्ता ही सरप्राइज के तौर पर भेज देता है। मगर कभी-कभी कुछ अजीबो-गरीब और अतरंगी गिफ्ट्स भी देखने को मिल जाते हैं। हाल ही में मेक्सिको सिटी में एक ऐसा सरप्राइज गिफ्ट देखने को मिला, जिसने आम लोगों के ही नहीं बल्कि पुलिस के भी होश उड़ा दिए।
1690358161 1675748186 rose day
खबर के मुताबिक, मेक्सिको सिटी में इस महीने की शुरुआत में फूलों की दुकान के बाहर एक मिस्ट्री बॉक्स मिला था। पहली नजर उस बॉक्स को देखकर लोगों को लगा शायद ये कोई बम होगा। ऐसे में मिस्ट्री बॉक्स को दुकान के बाहर देखकर लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी आनन-फानन में अपने साथ बम डिस्पोजल स्क्वायड की टीम को लेकर पहुंच गई।
1690358172 nypichpdpict000014438254
सबसे पहले उस मिस्ट्री बॉक्स की जांच की गई, मगर उस डब्बे में कुछ भी विस्फोटक नहीं था। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि आखिर उस बॉक्स में ऐसा क्या था, जिसे देखकर पुलिसवालों के होश ही उड़ गए। दरअसल, जब मिस्ट्री बॉक्स को खोलकर देखा गया तो उसके अंदर कटा हुआ प्राइवेट पार्ट था, जो देखने में किसी इंसान का लग रहा था। यहां चौंकाने वाली बात ये थी कि जिस तरह से किसी अंतिम संस्कार में फूलों की माला बनी और सजी होती है, ठीक उसी तरह से इस गुलदस्ते को भी सजाया गया था। 
1690358180 nypichpdpict000014438233
गुलदस्ते और कटे हुए प्राइवेट पार्ट के साथ भेजने वाले ने एक नोट भी दिया था जिस पर लिखा था “ये आपके कामों का प्रतिबिंब है।” हालांकि अभी तक उस शख्स की पहचान नहीं हो पाई है जो इस नोट और अजीबोगरीब गुलदस्ता को फूलों की दुकान के बाहर छोड़कर गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।
1690358211 flowers
यहां सबसे दिलचस्प बात ये है कि ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि कई महीनों पहले इसी फूलों की दुकान के आगे कोई कई भयावह पुतले छोड़कर गया था, जिनका संबंध असामयिक अंत से था। इस बार तो दुकान के सामने मिले इसे भयानक गुलदस्ते से इस इलाके में लोग सहम गए है और ये गुलदस्ता इस समय पूरे इलाके में ही चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वो कटा हुआ प्राइवेट किसका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।