मालकिन के साथ कुत्ते को भी मिली डिप्लोमा डिग्री, हटा नहीं पाएंगे वायरल वीडियो से नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मालकिन के साथ कुत्ते को भी मिली डिप्लोमा डिग्री, हटा नहीं पाएंगे वायरल वीडियो से नजर

विश्वविद्यालय के इंस्टाग्राम पेज द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में एक दिव्यांग छात्रा व्हीलचेयर पर पोडियम की

सोशल मीडिया पर आए दिन कुत्तों के तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी कड़ी में अब नया वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है और उस वीडियो ने लोगों को दिमाग भी खुमा दिया है। वैसे आजतक आपने कई लोगों को डिग्री लेते देखा होगा। इसमें युवाओं से लेकर बुजुर्ग सभी शामिल होते है लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि एक जानवर को डिग्री मिली हो।
1685343503 347449149 5886948091414635 4393396386599323485 n
मगर वायरल वीडियो में आप कुत्ते को डिग्री लेते देख सकते हैं। ये वीडियो न्यू जर्सी के सेटन हॉल विश्वविद्यालय में स्नातक समारोह के दौरान लिया गया। ये वीडियो एक वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विश्वविद्यालय के इंस्टाग्राम पेज द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में एक विकलांग छात्रा को व्हीलचेयर पर पोडियम की ओर आते देखा जा सकता है। उसके साथ, एक प्यारा सर्विस डॉग छात्र का मार्गदर्शन करते हुए दिखाई दे रहा है।
1685343761 untitled project
दरअसल, अमेरिका के न्यू जर्सी के सेटन हॉल विश्वविद्यालय में आयोजित स्नातक समारोह में, जस्टिन नाम के एक सेवा कुत्ते ने अपनी डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त करके सभी को आकर्षित किया। सेटन हॉल के जोसेफ नायर ग्रेस मारियानी और उनके कुत्ते जस्टिन ने समारोह में अपनी डिग्री ली। इस खास पल का वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।

बता दें कि मारियानी ने शिक्षा में विज्ञान स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उसका कुत्ता विश्वविद्यालय में उसके पूरे समय उसके साथ रहा, सभी कक्षाओं में गया, इसी वजह से विश्वविद्यालय ने कुत्ते को डिग्री से सम्मानित किया है। वहीं, कुत्ते की मालकिन मारियानी का कहना है कि वो अपने कुत्ते की हेल्प से प्राइमरी स्कूल में पढ़ाना चाहती हैं। वीडियो को अबतक 28 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
1685343457 web.whatsapp (2)
1685343462 web.whatsapp (1)
1685343468 web.whatsapp
ये दिल छू लेने वाला वीडियो लोगों को बहुत पसंद आया है। इतना ही नहीं इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कॉमेंट भी कर रहे हैं और कुत्ते को डिग्री मिलने के लिए उसे बधाई भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ईश्वर उन पर कृपा करें! वह बहुत अछा था! दूसरे यूजर ने लिखा, प्यारे जानवरों को कभी भी पर्याप्त क्रेडिट नहीं मिलता है.. मुझे बहुत खुशी है कि उन्होंने दोनों को बधाई दी। एक अन्य यूजर ने लिखा, यह उन दोनों के लिए बहुत ही शानदार पल था… इसे देखकर बहुत खुशी हुई!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।